हथबंद पुलिस की बड़ी कार्यवाही से शराब कोचियों एवं विक्रेताओ में मचा हड़कम्प
2 अलग अलग प्रकरण में 120 पाव शराब के साथ 3 गिरफ्तारभाटापारा:_ वरिष्ट पुलिस अधीक्षक के निर्देश एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भाटापारा के मार्गदर्शन मेंथाना हथबंद क्षेत्र में अवैध शराब विक्रेताओ के विरूद्ध हथबंद पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्यवाही करते हुए 2 अलग अलग मामलो में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से कुल 120 पाव शराब और उनके वाहन को पुलिस ने जब्त किया है। हथबंद में नवीन थाना खुलने के पश्चात अब तक 14 आरोपियो के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर जेल भेजा गया और अब तक कुल 35 आबकारी के प्रकरण दर्ज किए गए। हथबंद पुलिस थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया की ग्राम गोरदी में मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर मोटर सायकल क्रमांक सीजी 22 पी 9487 बजाज होण्डा में आ रहे दो युवकों रोहित दास मानिकपुरी और हन्नु दास दोनो साकिनान ग्राम टिकुलिया थाना भाटापारा ग्रामीण को रोका गया और एक थैला में कुल 100 पौवा देशी मंदिरा मसाला शराब ले जाते पुलिस को देखकर भागने पर दौड़ाकर पकड़ा गया आरोपी के कब्जे से उक्त 100 पौवा देशी मसाला शराब एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया रोहित दास तथा हन्नु दास मानिकपुरी दोनों भाई है और भाटापारा ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम टिकुलिया के ग्राम कोटवार के लड़के बताए जाते है। वही थाना प्रभारी प्रमोद सिंह ने बताया की ग्राम बिलाईडबरी में आरोपी अनिल कुमार बंजारे के कब्जे से 20 पौवा देशी मंदिरा मसाला शराब जप्त कर उसके खिलाफ धारा 34(1) ब आबकारी एक्ट के प्रकरण कायम किया गया ।सम्पूर्ण कार्यवाही निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह थाना प्रभारी हथबंद के मार्गदर्शन में प्रधान आरक्षक टेकराम सिरमौर, आरक्षक भूवन वर्मा, कमलेश बर्मन , हरिश जगत के द्वारा किया गया है ।