छुईखदान आत्मानंद स्कूल में कृषि संकाय बंद होने से छात्र एवं पालक नाराज युवा मोर्चा ने दिया ज्ञापन
छुईखदान– ब्लॉक मुख्यालय छुईखदान के शासकीय आत्मानंद अंग्रेजी/ हिंदी माध्यम स्कूल में पूर्व से संचालित कृषि संकाय का ऑनलाइन पोर्टल बंद हो गया है जिसके चलते कृषि संकाय पढ़ने वाले छात्रों प्रवेश नहीं लिया जा रहा है नए शिक्षण सत्र 2023- 24 में कक्षा ग्यारहवीं के कृषि संकाय के छात्रों को प्रवेश नहीं मिल रहा है जिससे छात्र एवं पालक निराश हैं वर्तमान में छुईखदान में कृषि महाविद्यालय खुलने के कारण आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राएं कृषि संकाय में अधिक रूचि लेने लग गए हैं लगातार कृषि संकाय में अध्ययन करने के लिए छात्र आत्मानंद स्कूल में प्रवेश लेने जा रहे हैं उसके बावजूद कृषि संकाय बंद होने के हवाले के चलते प्राचार्य द्वारा प्रवेश नहीं लिया जा रहा है जिससे पालक आक्रोशित नजर आ रहे हैं सूत्रों से यह भी जानकारी मिली है की हाल ही में डोंगरगढ़ के स्कूल में भी इसी प्रकार का परेशानी है हुई थी लेकिन शिक्षा विभाग ने सुधार करते हुए छात्रों को प्रवेश देना शुरू कर दिए हैं भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के द्वारा मुख्य सचिव शिक्षा विभाग के नाम ज्ञापन दिया गया है जिसमें चेतावनी भरे लहजे में शासन से आत्मानंद स्कूल हिंदी माध्यम में कृषि संकाय को जल्द से जल्द प्रारंभ करने की बात कही गई है जल्द ही इस पर कार्रवाई करते हुए शुरू नहीं किया गया तो भाजपा द्वारा आत्मानंद स्कूल में तालाबंदी एवं उग्र प्रदर्शन करने की चेतावनी दी गई है युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए यह बात कही। ज्ञापन देने मुख्य रूप से भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विक्रांत चंद्राकर भाजयुमो महामंत्री किशन सिलोटिया जिला मंत्री नवीन चंद्राकर जिला कार्यकारिणी सदस्य रोशन चंद्राकर जिला आईटी सेल कमलेश साहू भाजयुमो उपाध्यक्ष अनिमेष महोबिया राघवेंद्र किशोर दास विश्वनाथ चंद्राकर उपस्थित रहे।