विधानसभा चुनाव में महिला।कांग्रेस निभाएगी महती भूमिका – अम्बिका सिन्हा
छग में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्षा फूलोदेवी नेताम के निर्देशानुसार जिला महिला कांग्रेस कमेटी कोंडागांव द्वारा कोंडागांव विधानसभा महिला कांग्रेस की प्रभारी अम्बिका सिन्हा के नेतृत्व में कांग्रेस भवन कोंडागांव में विधानसभा स्तरीय बैठक आयोजित की गई जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कोंडागांव विधानसभा प्रभारी अम्बिका सिन्हा ने अपने उद्बोधन में कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में महिला कांग्रेस को महती भूमिका निभाते हुए छग के यशश्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के नेतृत्व की कांग्रेस सरकार के जनहित के कार्यो को जनजन तक पहुचना है साथ ही केंद्र की मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण आज महगाई अपने चरम पे है घरेलू गैस सिलेंडर ,खाद्य सामग्री,दैनिक उपयोग की सामग्री आदि के दाम आज आसमान छू रहे है जिससे घर चलाना दुश्वार हो रहा है घर का बजट चरमरा गया है जिसका सबसे ज्यादा प्रभाव घरेलू महिलाओं पे पड़ रहा है वही आज छग की भुपेश बघेल सरकार के द्वारा किये जा रहे जनहित के कार्य चाहे वो किसानों का कर्ज माफी हो,धान का समर्थन मूल्य 2500 रु करना हो,बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने की बात हो,दाई ददा क्लिनिक योजना के तहत डेडिकेटेड मोबाइल यूनिट जिसमे माताओ बहनों की जांच प्रशिक्षित महिला डॉक्टर व नर्स द्वारा किया जाता है ,स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम स्कूल जैसी बेहतरीन शिक्षण संस्थाए जिससे जो बच्चे अंग्रेजी स्कुलो में पढ़ने का ख्वाब देखते है के ख्वाबो को पूर्ण कर मुफ्त में और बेहतरीन परिवेश में शिक्षा मिल रही है जैसी योजनाओं को घर घर तक पहुचाना है और साथ ही आने वाले विधानसभा चुनाव में महिला कांग्रेस को पूरी दमदारी के साथ अपनी सहभगिता निभाते हुए अपने अपने विधानसभा में कांग्रेस के प्रत्याशी को जिताने में महती भूमिका निभाना है विधानसभा स्तरीय बैठक में केशकाल विधानसभा प्रभारी कमला गुप्ता,जिलाध्यक्ष राज मरकाम,प्रदेश महासचिव वेदवती पोयाम,प्रदेश सचिव सुखबति मरकाम,तब्बसुम बानो,शहर अध्यक्ष हेमा देवांगन,उमा नाग,प्रमिला बघेल,जिला पंचायत सदस्य रमिला मरकाम,नगरपालिका अध्यक्ष वर्षा यादव,जनपद सदस्य पिंकी राठौर,पार्षदगण शांति पांडे,अनिता पोयाम,ललिता नेताम,पूर्व पार्षद गुनमति नायक,शहर प्रवक्ता प्रति भदौरिया,सरिता देवांगन,ननकी वैष्णव,प्रतीक्षा सुरजाल,सुमित्रा टावरी,नीलू देवांगन,पार्वती साहू,रुक्मणि चौहान,टोपेश्वरी नेताम,भुनेश्वरी पटेल,सुमित्रा मानिकपुरी,गजवती मरकाम,राजेश्वरी मरकाम,लछना बघेल सहित कोंडागांव विधानसभा महिला कांग्रेस के पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।