जन्मदिन पर किया पौधारोपण एवं लोगों मे निःशुल्क पौधा भी बांटा
कोंडागांव – सर्व पिछड़ावर्ग समाज जिलाध्यक्ष मरार पटेल समाज के युवा प्रदेशाध्यक्ष कोंडागांव जिला कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रितेश पटेल हर वर्ष कि भांति इस वर्ष भी पौधारोपण कर अपने जन्मदिवस को खास बनाया साथ ही आमजन के बिच जो पौधारोपण करना चाहते हैँ उन्हें पौधा भी बाँटे रितेश पटेल बताते हैँ वे पिछले 8-10 वर्षो से अपने जन्मदिन को इसी तरिके से मनाते हैँ आधुनिकता से हटकर प्राकृतिक सौंदर्यता को बनाये रखने का एक प्रयास है ताकि अपने जन्मदिन को हरकोई इसी तरह से मनाने का सोंचे और हमारा बस्तर हमारा प्रदेश सदैव हरियाली से आच्छादित हो पूछने पर कि क्या हर वर्ष बाँटे पौधे को लोग जीवित रख पाते हैँ तो कहा कि यह मात्र एक प्रयास है हम गांव मे रहते हैँ और गांव मे वैसे भी हरियाली होती है फिर भी जिस गति से पेड कटते जा रहे हैँ उसके तुलना मे जितने पौधे बंटता है उसका 10 प्रतिशत पौधा आज पेड बनकर खड़ा है गांव के मोहल्लों मे ज़ब जाता हुँ तो बड़े बुजुर्ग कहते हैँ तेरा पौधा है वो जो बचा है इस साल पौधा कब बाँटेगा,बड़ी ख़ुशी होती है कि हमारे प्रयास मे हम सफल होते जा रहे हैँ 10 वर्षो मे अगर 500 पौधे भी लोगों ने सही देखभाल कर बड़ा किया हो तो यह भी बहुत अच्छी बात है आगे भी पौधरोपण व पौधा बाँटने का यह सिलसिला प्रतिवर्ष जारी रहेगा।