November 19, 2024

शुक्रवार को चालू हुई नई ट्रेन से कुसुमकसा से दल्ली राजहरा रेल लाइन में हुई मौत।

कुसुमकसा–:-शुक्रवार को चालू हुई नई ट्रेन से कुसुमकसा से दल्ली राजहरा रेल लाइन में अरमुरकसा के पास पथराटोला निवासी रूपेश कुमार पिस्दा (उम्र 24 वर्ष ) पिता अलितकुमार पिस्दा की रात्रि लगभग 9.30 बजे कटने से मौत हो गयी , उक्त ट्रैन रायपुर से दुर्ग होते हुए अंतागढ़ जा रही थी , घटना की जानकारी मिलते ही राजहरा थाना का स्टाफ घटनास्थल पहुंचकर शव का पंचनामा कर मरचुरी भेज दिया गया था ,शव की शिनाख्त रात्रि में ही रूपेश कुमार पिस्दा पथराटोला निवासी के रूप में हो गयी थी ,शनिवार को म्रतक का पोस्टमार्टम करा शव को परिजनों को सौप दिया गया ,जहाँ पथराटोला में अंतिम संस्कार किया गया ,राजहरा थाना में मर्ग कायम किया गया

मिली जानकारी के अनुसार मृतक राजमिस्त्री का काम करता था ,म्रतक दो भाई थे ,मृतक शुक्रवार शाम को कुसुमकसा साप्ताहिक बाजार से सब्जी लेकर आया था उसके बाद लगभग 8.30–9बजे खाना खाकर घर से निकला था ,संभावना व्यक्त की जा रही की युवक ने आत्महत्या किया होगा

You may have missed