नगर पंचायत द्वारा कराया जा रहा है नालियों की साफ सफाई
( राकी साहू लवन ) इन दिनों बरसात के मौसम में नगर के विभिन्न नालिया वर्षा होने पर अत्यधिक जलभराव व कूड़ा कचरा भरजाने के कारण जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है जिससे नगर वासियों को पानी निकासी हेतु अत्यधिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है वही समस्या को दूर करने हेतु नगर पंचायत लवन द्वारा इन दिनों लगातार नगर के विभिन्न स्थानों की नालियों की साफ सफाई कर कूड़ा कचरा को निकाला जा रहा है जा रहा है ताकि नगर वासियों को पानी निकासी हेतु कोई समस्या उत्पन्न ना हो विदित हो कि बहुत से नगर वासियों द्वारा नाली को ही डस्टबिन समझकर उसमें में कूड़ा कचरा डालकर नालियों को डस्टबिन की तरह उपयोग करते आ रहे हैं जिससे नालियां जाम हो जाती है इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ता है आम लोगो को भी अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए की नाली में कूड़ा कचरा नहीं डालना चाहिए कूड़ा कचरा के लिए नगर पंचायत द्वारा प्रतिदिन कचरा गाड़ी नगर भ्रमण कराया जाता है उसके बावजूद कुछ लोग नाली में ही कचरा डालकर उसे डस्टबिन की तरह उपयोग करते हैं जिससे नलिया में जाम की स्थिति बनी रहती है