छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली ये ट्रेनें 17 से 20 जुलाई तक रहेंगी रद्द, यहां देखें लिस्ट
भिलाई। अगर आप रोजाना लोकल ट्रेन से डोंगरगढ़, दुर्ग या रायपुर तक का सफर करते हैं तो यह खबर आपके लिए काम की है। दरअसल, टाउनशिप से सुपेला को जोड़ने बन रहे रेलवे अंडर ब्रिज में लगातार चल रहे निर्माण कार्य और गार्डर लॉचिंग के चलते मुंबई-हावड़ा लाइन पर 17 से 20 जुलाई के दौरान गार्डर लॉचिंग का काम होगा। इस दौरान करीब 6 घंटे से ज्यादा का ब्लॉक लिया जाएगा, जिसके चलते कई ट्रेने प्रभावित होगी। इसमें 9 ट्रेन रद्द की जाएगी।
इन रद्द ट्रेनों में ज्यादातर लोकल मेमू ट्रेन होंगी। वहीं, 8 ट्रेन देरी से चलेगी और एक ट्रेन का रूट बदला जाएगा। रद्द ट्रेनों में ज्यादातर डोंगरगढ़ से रायपुर, दुर्ग से रायपुर की ट्रेन शामिल है। वहीं टाटानगर- इतवारी और गेवरा रोड – इतवारी एक्सप्रेस को भी दो दिन रद्द किया जाएगा। निर्माण कार्य में तेजी लाने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन ने शेड्यूल जारी किया है। क्योंकिगार्डर को लांच करने तीन दिनों तक रेलवे की ओर से रात में 6-6 घंटे का ब्लॉक दिया जाएगा।
1 . तारीख 17 और 20 जुलाई 2023 को रायपुर से चलने वाली 08701 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
2. तारीख 17 और 20 जुलाई 2023 को दुर्ग से चलने वाली 08702 दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
3. तारीख 17 और 20 जुलाई 2023 को डोंगरगढ़ से चलने वाली 08730 डोंगरगढ़- रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
4. तारीख 17 और 20 जुलाई 2023 को डोंगरगढ़ से चलने वाली 08710 डोंगरगढ़- रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
5. तारीख 16 और 19 जुलाई 2023 को गेवरा रोड से चलने वाली 18239 गेवरा रोड-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
6. तारीख 16 और 19 जुलाई, 2023 को टाटा नगर से चलने वाली 18109 टाटानगर- इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
7. तारीख 16 और 19 जुलाई 2023 को इतवारी से चलने वाली 18240 इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
8. तारीख 17 और 20 जुलाई 2023 को इतवारी से चलने वाली 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
9. तारीख 16 और 19 जुलाई 2023 को रायपुर से चलने वाली 08729 रायपुर -डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
देरी से रवाना होगी ये गाडियां
1 . तारीख 16 जुलाई 2023 को मुंबई से चलने वाली 12869 मुंबई- हावड़ा एक्सप्रेस 03 घंटे देरी से रवाना होगी।
2 . तारीख 16 जुलाई 2023 को पुणे से चलने वाली 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस 03 घंटे देरी से रवाना होगी।
3 . तारीख 16 जुलाई 2023 को साईनगर शिरडी से चलने वाली 20858 साईनगर शिरडी-पूरी एक्सप्रेस 03 घंटे देरी से रवाना होगी।
4 . तारीख 17 जुलाई 2023 को दुर्ग से चलने वाली 13287 दुर्ग-राजेंद्र नगर बिहार साउथ बिहार एक्सप्रेस 01 घंटे देरी से रवाना होगी।
5 . तारीख 16 जुलाई 2023 को बीकानेर से चलने वाली 20846 बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस 03 घंटे देरी से रवाना होगी।
6 . तारीख 16 जुलाई 2023 को मुंबई से चलने वाली 12261 मुंबई –हावड़ा एक्सप्रेस 01 घंटे देरी से रवाना होगी।
7 . तारीख 15 जुलाई 2023 को अमृतसर से चलने वाली 18238 अमृतसर-बिलासपुर एक्सप्रेस 02 घंटे देरी से रवाना होगी।
8 . तारीख 17 जुलाई 2023 को गोंदिया से चलने वाली 08861 गोंदिया-झारसुगूढ पैसेंजर स्पेशल 01 घंटे देरी से रवाना होगी।
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ी
तारीख 16 और 19 जुलाई 2023 को गोंदिया से चलने वाली 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नौनपुर –जबलपुर-कटनी होकर चलेगी।