May 16, 2025

मंत्री डहरिया के निर्देश पर नगर में साफ सफाई व्यवस्था में जुटी नगर पालिका

IMG-20230711-WA0004

आरंग/ मा.मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया जी के निर्देशानुसार नगर में साफ सफाई एवं पेयजल की व्यवस्था हेतु नगर पालिका प्रशासन जुटी, ज्ञात हो बरसात के मौसम में नगर के विभिन्न नालियों में अत्यधिक जलभराव व कूड़ा कचरा भरजाने के कारण जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है जिससे नगर वासियों को पानी निकासी हेतु अत्यधिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है समस्या को दूर करने हेतु मा मंत्री जी के निर्देशानुसार नगर पालिका परिषद आरंग द्वारा इन दिनों लगातार नगर के विभिन्न स्थानों की नालियों की साफ सफाई कर कूड़ा कचरा को निकाला जा रहा है ताकि नगर वासियों को पानी निकासी हेतु कोई समस्या उत्पन्न ना हो , मुख्य नगरपालिका अधिकारी होरी सिंह ठाकुर ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि घर का कचरा डस्टबिन पर डाले और कचरा कलेक्शन वाली गाड़ी को ही कचरा दे जिससे बरसात के दिनों में नाली जाम, कचरे से बदबू आना इत्यादि समस्याओं का सामना नगर वासियों को ना करना पड़े नालियों में कचरा डालने से नालियां जाम हो जाती है इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ता है

You may have missed