November 19, 2024

मंत्री डॉ.डहरिया की अनुशंसा से विभिन्न योजनांतर्गत विकास कार्य हेतु 122.40 लाख रू.की मिली स्वीकृति

आरंग/ 14 जुलाई 2023/ नगरीय प्रशासन विकास एवं श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया की अनुशंसा से मुख्य मंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजनांतर्गत आरंग विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में विकास कार्यों के लिए 52 लाख 40 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति मिली है। उसी प्रकार छ.ग. राज्य ग्रामीण क्षेत्र विकास प्राधिकरण योजनांतर्गत सी.सी.रोड़, सामुदाकिय भवन, रंगमंच निर्माण हेतु 70 लाख रूपये के विकास कार्यों की प्रशासकीय स्वीकृति मिली है। जिसमें मुख्य मंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना अर्न्तगत ग्राम बड़गाव में यादव पारा में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 6.50 लाख, फरफौद के धीवर पारा में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 6.50 लाख, बाहनाकाड़ी के राजपूत पारा में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 6.50 लाख, अछोली(करमा) के कुर्मी समाज पारा में सामुदाकिय भवन निर्माण हेतु 6.50 लाख, करमंदी के सतनामी पारा में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 6.50 लाख, कोड़ापार के सतनाम चौक में सामुदायिक भवन निर्माण 6.50 लाख, टेकारी में शंकर वर्मा के घर से डोमार वर्मा के घर तक सी.सी.रोड़ निर्माण हेतु 5.20 लाख, राटाकाट में गांधी चौक से खिलेश्वर पटेल कके घर तक सी.सी. रोड़ निर्माण 5.20 लाख, लखौली के सतनाम चौक में रंगमंच निर्माण हेतु 03 लाख रूपये, भटिया में सी.सी.रोड़ निर्माण हेतु 6.50 लाख, पारागांव में धान खरीदी केन्द्र तक सी.सी.रोड़ निर्माण हेतु 05 लाख, एवं पटेलपारा में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 6.50 लाख, अमेरी में मुख्य गली में 200 मी. सी.सी. रोड़ निर्माण हेतु 05 लाख, नारा के साहू समाज पारा में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 03 लाख, खम्हरिया के निषाद पारा में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 05 लाख, भैंसा के पटेल पारा में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 3.50 लाख, अकोलीकला के साहूपारा में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 05 लाख, देवदा में घासीदास मंदिर के पास रंगमंच निर्माण हेतु 03 लाख, कुरूद(कु.) के प्रा.शा.से भाठापारा तक सी.सी. रोड़ निर्माण हेतु 05 लाख, चपरीद के मुख्य गली में 400 मीटर तक सी.सी.रोड़ निर्माण हेतु 10 लाख, बरछा में भाठापारा वार्ड 01 में पुलिया निर्माण हेतु 1.50 लाख, एवं ग्राम रसनी के फोकटपारा पेट्रोल पंप के सामने में रंगमंच निर्माण हेतु 1.50 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति मिली है। निर्माण कार्यों की स्वीकृति मिलने पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त कर मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया के प्रति आभार व्यक्त कियें हैं।