November 19, 2024

छुई खदान में संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव.

-छुईखदान —–छुई खदान शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा शामिल हुई. कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष नीना विनोद ताम्रकार ने किया.वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पंचायत अध्यक्ष पार्तिका संजय महोबिया, वरिष्ठ कांग्रेसी मोतीलाल जंघेल, छुई खदान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजकुमार पटेल,, पूर्व जनपद उपाध्यक्षअशोक जंघेल, नगर पंचायत उपाध्यक्ष उमाकांत महोबिया , पार्षद प्रकाश महोबिया, एल्डरमैन दीपक जैन, मनोज चौबे, नीरज महोबिया, विधायक प्रतिनिधि राजेश चौबे, दिलीप महोबिया जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि विजय वर्मा,आदि शामिल हुए.
सर्वप्रथम अतिथियों ने मां सरस्वती के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, एवं कार्यक्रम पश्चात छात्रों को तिलक लगाकर मुंह मीठा कराया गया,एवं गणवेश पुस्तक कॉपी का वितरण किया. मुख्य अतिथि खैरागढ़ विधायक श्रीमती यशोदा वर्मा ने अपने उद्बोधन में छात्रों को अध्ययन के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि अपना लक्ष्य निर्धारित कर उसे पाने के लिए कड़ी मेहनत करें, सफलता निश्चित रूप से मिलेगी. छात्रों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार भरपूर प्रयासरत है,उन्होंने संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव के अंतर्गत प्राथमिक शाला क्रमांक 1 स्कूल मरम्मत के लिए 50 हजार प्राथमिक शाला लक्ष्मणपुर के लिए 60हजार एवं दो अतिरिक्त कक्ष के लिए दो लाख ग्यारह हजार इसी बीरुटोला प्राथमिक स्कूल तीन कमरों के लिए 15 लाख 70 हजार रुपए की घोषणा की. कार्यक्रम को नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पारतिका संजय महोबिया, उपाध्यक्ष उमाकांत महोबिया, शाला प्रबंध समिति अध्यक्ष मनोज चौबे आदि ने भी संबोधित किया. वक्ताओं ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी.इस अवसर पर कन्या शाला एवम आत्मानंद स्कूल के प्राचार्य श्रीमती रजक एवम श्री द्विवेदी सहित दोनों स्कूलों के अध्यापक एवम बड़ी संख्या में छात्रायें उपस्थित थी।