November 20, 2024

प्रसिद्ध कथा वाचक प्रदीप मिश्रा के ऑनलाइन महारुद्राभिषेक महोत्सव में जुड़े भक्तगण

भाटापारा:_भाटापारा सहित पूरे जिले में प्रसिद्ध कथा वाचक प्रदीप मिश्रा के द्वारा आयोजित रुद्राभिषेक में भाग लेने लोगो में जबरदस्त उत्साह देखा गया, शिव भक्तों के लिए विशेष पूजा का आवाहन किया गया था.पूजन सामग्री एकत्र करने शिव भक्त लोग एक दूसरे से संपर्क में लगे रहे।श्रावणी शिवरात्रि के शुभ अवसर पर कथावाचक प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले के साथ भक्तों ने शनिवार को घर बैठे शिव महारुद्राभिषेक किया.
इस पूजा में भाटापारा शहर सहित पूरे जिले के लाखो-हजारों भक्त ऑनलाइन महारुद्राभिषेक महोत्सव में जुड़े और परिवारजनों के साथ विधि विधान के साथ की पूजा अर्चना कर परिवार के सुख समृद्धि की कामना की.।शनिवार के रात 9 से 10 बजे तक पंडित प्रदीप मिश्रा के साथ भक्त गण उनके साथ लाइव जुड़े रहे.
पूरे 1 घंटे तक चले इस रुद्राभिषेक के लिए भक्त गण काफी समय से आतुर थे क्योंकि
गत दिवस पंडित प्रदीप मिश्रा ने अपनी कथा से इस आयोजन का आवाहन किया गया था. सावन के पहली शिवरात्रि में भक्त गण घर बैठे शिवलिंग का जलाभिषेक करना चाहते हैं, तो उन्होंने पूजन सामग्री की सूची देते हुए अपनी पूजन थाली में तैयार रखने कहा था।
शनिवार की रात 9 बजे बजने के पूर्व से ही पूजा सामग्री के साथ भक्त गण प्रदीप मिश्रा से लाइव जुड़ने बेताब रहे और उनके लाइव आते ही करीब 1 घंटे रात 10 बजे तक जलाभिषेक प्रसारण के साथ भगवान शंकर की पूजा आराधना कर शिवभक्ति का लाभ लिये।जानकारों और उनसे जुड़े लोगो के मुताबिक पूरे देशभर में अलग-अलग जगहों पर शिवभक्तों ने टीवी में ,यू ट्यूब में कथावाचक प्रदीप मिश्रा को लाइव देखते हुए ऑनलाइन महारुद्राभिषेक किया.।इस रुद्राभिषेक के कारण रात 9 बजे से 10 बजे के मध्य जहा सड़को पर सन्नाटा पसरा रहा वही टीवी पर अन्य कोई शो लोगो ने नही देखा।