November 20, 2024

विकास खंड शिक्षा अधिकारी ने भी सहयोग से इनकार किया.

*

  • . * छुईखदान —नवगठित जिला खैरागढ़ छुई खदान गंडई अंतर्गत छुई खदान में किसी एक महिला समूह द्वारा दो से तीन मध्यान भोजन संचालन का कार्य किया जा रहा है,इसे लेकर नगर की अन्य महिला समूह में नाराजगी है उनका कहना है कि उन्हें भी किसी एक समूह मध्यान भोजन का कार्य संचालन हेतु नहीं दिए जाने को लेकर नाराजगी देखी जा रही है., इस विषय को लेकर महिला समूह ने जब विकास खंड शिक्षा अधिकारी से संपर्क किया तो उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी से मिलने की बात कही, जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा लाए गए प्रस्ताव को जब उन्होंने विकास खंड शिक्षा अधिकारी को दिखाया तो उन्होंने कहा कि इस प्रस्ताव को मैं क्या करूंगा बाद में बेकार हो जाएगा. इसे लेकर हताश होकर महिला समूह ने आत्मा अंग्रेजी स्कूल के प्राचार्य से संपर्क किया और मुलाकात कर समस्या रखा, आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल के प्राचार्य ने किसी एक महिला समूह द्वारा 2से 3 मध्यान भोजन संचालन के कार्य को नियम विरुद्ध बताया और नियम विरुद्ध बताते हुए शीघ्र ही उच्च अधिकारियों से मिलकर निर्णय करने की बात कही. – महिला समूह ने इस विषय को लेकर, इस समस्या को लेकर कि उन्हें भी एक समूह के मध्यान भोजन का कार्य संचालन दिया जाए,जिला कलेक्टर को आवेदन भी सौंपा है,इसका निर्णय अभी नहीं आया है.
    जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा भेजे गए प्रस्ताव को ना मानते हुए खंड शिक्षा अधिकारी छुई खदान द्वारा समस्या के निराकरण की दिशा में उचित सहयोग ना करने पर नगर की अन्य महिला समूह में हताशा देखी जा रही है, नगर की दो महिला समूह साईं कृपा महिला स्व सहायता समूह,, एवं मां अहिल्यादेवी स्व सहायता समूह,,की महिलाओं ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि हमने इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी से प्रस्ताव लेकर विकास खंड शिक्षा अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया पर उन्होंने इस प्रस्ताव को ना मानते हुए कहा कि या काम शाला प्रबंध समिति के द्वारा होगा आप उनसे संपर्क कर समस्या का निराकरण करा सकते हैं| जबकि जहां तक जानकारी है कि रसोईया अथवा समूह के संचालन का कार्य- -प्रक्रिया निर्देश विकास खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा ही किया जाता है. उक्त विषय को लेकर जानकारी लेने पहुंचे मीडिया को भी खंड शिक्षा अधिकारी ने किसी भी तरह का वर्सन देने से इनकार कर दिया.
    बताया जाता है कि जिस महिला समूह के द्वारा 2 से 3 समूह के मध्यान भोजन का कार्य संचालन किया जा रहा उसका रजिस्ट्रेशन भी नहीं है, इस महिला समूह के द्वारा स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल,, शासकीय कन्या उत्तर माध्यमिक स्कूल,, आंगनबाड़ी,,इन तीनों स्थानों पर मध्यान भोजन का संचालन कार्य किया जा रहा है| ऐसी स्थिति में नगर की बाकी अन्य महिला समूह बेकार बैठी हुई है, उन्होंने किसी एक समूह के मध्यान्ह भोजन संचालन कार्य संचालन हेतु आवेदन लेकर विकास खंड शिक्षा अधिकारी के पास पहुंची थी, जिस पर खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा उचित सहयोग ना कर शाला प्रबंध समिति से मिलकर निराकरण कराने की बात नगर की अन्य महिला समूहों से कहीं.
    यहां यह बताना लाजिमी होगा कि खैरागढ़ विधायक किसी कार्यक्रम के सिलसिले में छुई खदान शासकीय कन्या स्कूल पहुंची थी,जहाँ पर उन्होंने मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल पर कहा कि मीडिया के द्वारा जो शिकायत मिल रही है कि किसी एक महिला समूह द्वारा दो से तीन मध्यान्ह भोजन का कार्य संचालन किया जा रहा है, इसकी जांच की जाएगी, कार्यवाही की जाएगी और जांच के उपरांत दोषी पाए जाने परअन्य महिला समूह को मध्यान भोजन संचालन कार्य की जवाबदारी दी जाएगी |