श्रावण हरियाली अमावस्या हरेली त्योहार का पर्व कुसुमकसा सहित आसपास के ग्राम ,कस्बो. में धुमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
कुसुमकसा — श्रावण हरियाली अमावस्या हरेली त्योहार का पर्व कुसुमकसा सहित आसपास के ग्राम ,कस्बो. में धुमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ,ग्रामीण किसानों ने इष्टदेव सहित गोधन और कृषि औजारों की पूजा अर्चना कर पकवानों का भोग लगाया तो वही बच्चों ने गेड़ी खेल का मजा उठाया तो वही गोकुल गौठान कुसुमकसा (गुंडराटोला ) में पंचायत प्रतिनिधि, गौठान समिति के पदाधिकारियों, स्व सहायता समूह की सदस्य व ग्रामीणों ने पशुधन गायो को लोदी व दशमूल कन्द की जड़ी बूटी ख़िलाई साथ ही गौठान परिसर में वृक्षारोपण किया
हरियाली के पावन पर्व पर अंचल के किसानों ने अपने कृषि कार्य मे आने वाले औजारों हल,फावड़ा ,गैंती ,हंसिया ,कुदाली ,सब्बल,चतवार, बसूला ,आदि की साफ सफाई कर विधिवत पूजा अर्चना कर नारियल व पकवानों का भोग लगाकर अच्छी फसल होने की कामना की गयी ,हरियाली पर्व पर आज सुबह से ग्राम के प्रत्येक घरों में तरह तरह के पकवान बनाये गये, घर मे बने पकवानों सोंहारी, तसमई, चीला रोटी,पूआ रोटी,बरा का परिजनों ने आनंद लिया ,ग्राम कुसुमकसा के कृषक कन्हैयालाल ,राजु सिन्हा ,बलराम धरेंद्र ,कीर्तन रावटे ,ने बताया कि कृषि औजार किसानों के अलंकार की भांति है ,उनकी सुरक्षा अति आवश्यक है ,,कृषि औजारों की पूजा के साथ अपने खेतों में भी पूजा कर चीला रोटी का प्रसाद चढ़ा कर अच्छी फसल की कामना की ,कृषक रोहित कुमार मसिया, ने कहा कि जब तक हरियाली रहेगी तब तक खेत मे अच्छी फसल होती रहेगी ,
हरेली के एक दिन पहले रात्रि में रावतो ने भाँवर वृक्ष की छाल व दशमूल कन्द इकट्ठा किया,इन ओषधि जड़ी बूटियों से घर मे रात भर कड़ाही में पकाकर रसायन कल्प तैयार किया और इसे गेंहू के आटे की लोंदी में मिलाया ,सुबह गांव के सहाड़ा देव के पास इन जड़ी बूटियों का वितरण किया ,ऐसी मान्यता है कि इन जड़ी बूटियों के सेवन से पालतू मवेशियों,गोधन वर्ष भर विभिन्न बीमारियों से मुक्त सुरक्षित रहता है ,किसान अपने मवेशियों की अच्छी सेहत के लिए इसे खिलाते है ,हरेली के अवसर पर जड़ी बूटी वितरण के बाद रावतों ने सभी किसानों के घर -घर जाकर मुख्य दरवाजों के चौखट पर नीम की टहनियां खोंचे ,रावत व किसानों ने बताया मि नीम की टहनी लगाने से घर में खुशहाली और खेतों में हरियाली बनी रहती है ,दोपहर के बाद ग्रामीण बच्चों ने गेड़ी पर चढ कर अपने साथियों के साथ घूमना शुरू किया व परम्परागत त्योहार का आनंद लिया ,हरेली पर्व पर ग्रामीणों ने परस्पर भेंटकर एक दूसरे को पर्व की बधाई व शुभकामनाएं दिए
गोकुल गौठान में शिवराम सिन्द्रामे सरपंच ग्राम पंचायत कुसुमकसा ,अनिल सुथार पूर्व जनपद सदस्य ,मोहन सिन्द्रामे ,मिलन सिन्हा ,जालंधर नेताम ,उत्तरा बाई ,नेमसिंह अलेन्द्र सचिव ग्राम पंचायत कुसुमकसा ,सहित महिला स्व सहायता समूह के सदस्य सहित ग्रामीण जन गौधन की पूजा अर्चना कर उन्हें लोंदी खिलाया तद्पश्चात वृक्षारोपण किया गया