मुंगेली श्रीमती खुशबू वैष्णव के द्वारा गौठान में पूजा कर छत्तीसगढ़ी ओलंपिक की शुरुआत आज
आज लोरमी विधानसभा के ग्राम पंचायत झझपुरी कला के आदर्श गौठान झझपुरी कला में छत्तीसगढ़ के प्रथम पारंपरिक पर्व हरेली के पावन पर्व पर छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के मंशा के अनुरूप का रोका छेका की शुरुआत में गायों का तिलक लगाकर, हल नागर की पूजा कर नारियल चढ़ाकर पुष्प अर्पित कर किया गया ।साथ ही आज लोरमी विधानसभा के सभी 148 पंचायतों में राजीव युवा मितान क्लब के द्वारा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक पर्वों का शुभारंभ किया गया, उक्त कार्यक्रममें राजीव युवा मितान क्लब के जिला समन्वयक खुशबू वैष्णव ग्राम पंचायत झझपुरी कला और सरई पतेरा में राजीव युवा मितान क्लब के साथियों के साथ छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की शुरुआत किए। अपने उद्बोधन में श्रीमती वैष्णव ने कहा कि हमें गर्व है हमारे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी पर ,जिन्होंने हमारे छत्तीसगढ़ की संस्कृति को संजोकर आगे बढ़ाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। आज हर छत्तीसगढ़िया गर्व से हर स्थान पर कहता है मैं छत्तीसगढ़िया हूं। जो हमारे बचपन के पारंपरिक खेल रहे हैं फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भौरा, बांटी, रस्साकशी ,रस्सी कूद, कबड्डी, खो-खो ,संखली इस प्रकार से 16 खेलों को छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में शामिल किया गया है और इन खेलों को जिस तरीके से विभिन्न वर्ग 0से18, 18 से 40 वर्ष और 40 वर्ष से ऊपर में बांटा गया है, इसमें गांव के प्रत्येक वर्ग चाहे वह बच्चा हो, चाहे वही युवा वर्ग हो, चाहे वह वृद्ध हो, चाहे वह महिलाएं हो सभी सम्मिलित किया गया हैं और सभी एक साथ मिलकर इन खेलों में हिस्सा लेते हैं ।हमारे छत्तीसगढ़ की जो संस्कृति विलुप्त होती जा रही थी हमारे माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने हमारे छत्तीसगढ़ की संस्कृति को जीवंत कर दिया है और जब एक छत्तीसगढ़िया छत्तीसगढ़ी खेल को खेलता है तो उसे जो खुशी महसूस होती है इसे केवल एक छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री ही समझ सकता है, छत्तीसगढ़िया नागरिक ही समझ सकता है कि हम हमारी छत्तीसगढ़ी संस्कृति क्या है ।उक्त कार्यक्रम में राजीव युवा मितान क्लब के जिला समन्वयक खुशबू वैष्णव के साथ झझपुरी कला ग्राम पंचायत के सरपंच सोनबाई बंशकार ,उपसरपंच श्याम किशोर वैष्णव ,पंचायत सचिव ,लोरमी विधानसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष आकाश वैष्णव, राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष संदीप वैष्णव, लोरमी कांग्रेस के जिला महामंत्री लखन कश्यप, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष प्रकाश वैष्णव, राम निहोरा कश्यप ,दशरथ कश्यप ,अंकित कश्यप, सुभाष कश्यप,कृष्णा साहू, पारस साहू ,राम प्रसाद साहू ,लाला साहू ,उदय साहू, सत्तू साहू ,मोती साहू, रामनिवास साहू रामकुमार साहू,मुकेश साहू ,सुरेश साहू ,लक्ष्मण यादव, हर नारायण यादव , गणेशी जी साहू ,महावीर निषाद ,सत्तू लाल, नंद कश्यप, ओमकार कश्यप, दुखवा ध्रुव, धनेश्वर साहू, निषाद, गोलाबाई अहिरवार, मनोहर अहिरवार, सोहन कश्यप ,संतोष साहू ,साथ ही ग्राम के नागरिक गण एवं समस्त बच्चे उपस्थित रहे। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक कार्यक्रम के लिए समस्त ग्राम वासिय बहुत ही जोश और उत्साह के साथ कार्यक्रम के भागीदार बन रहे हैं।