सीमा हैदर और सचिन की लव स्टोरी में ‘वो’ कौन? तीसरे शख्स ने कराई भारत में एंट्री, मेकअप में भी मदद! खुफिया रिपोर्ट में खुलासा
नई दिल्ली. सीमा हैदर मामले की जांच कर रही केन्द्रीय जांच एजेंसियों को अहम जानकारी मिली है कि सीमा सचिन के साथ किसी तीसरे शख्स की मदद से भारतीय सीमा में दाखिल हुई. खुफिया एजेंसी सूत्रों के मुताबिक भारतीय सीमा में दाखिल होने के दौरान सीमा ने बकायदा अपना ड्रेसअप इस तरीके से किया था कि वह ग्रामीण भारतीय महिला लगे, ना की बाहर के देश की महिला और इस मेकअप में पेशेवर लोगों की मदद ली गई थी. सुरक्षा एजेंसियों की नजरों से बचने के लिए उसने अपने बच्चों को भी इसी तरह से तैयार किया था.
जांच एजेंसियों के मुताबिक ऐसा ही तरीका ह्यूमन ट्रैफिकिंग यानि घरेलू सहायिका या जिस्मफरोशी रैकेट में शामिल महिलाएं भारत-नेपाल सीमा पार करने में इस्तेमाल करती हैं. इसके अलावा जिस धाराप्रवाह भाषा में सीमा लगातार बात कर रही है, ऐसी ट्रेनिंग नेपाल में मौजूद पाकिस्तानी हैंडलर उन महिलाओं को देते हैं, जिनको नेपाल बार्डर पार कराकर भारत में गैरकानूनी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए भेजा जाता है. भारतीय खुफिया और जांच एजेंसियों की जांच के दायरे में अब ऐसे एजेंट भी हैं जो इस तरीके की खास तैयारी के जरिये भारत में लोगों को अवैध तरीके से दाखिल करवाने में करते हैं.
बता दें कि सीमा हैदर जांच एजेंसियों के निशाने पर है. यूपी एटीएस ने सीमा हैदर से लगातार दो दिनों तक पूछताछ की है. करीब 15 घंटे तक सीमा हैदर से पूछताछ की गई है. हालांकि जांच एजेंसी उसके जवाबों से संतुष्ट नजर नहीं आ रही है. पूछताछ के दौरान सीमा द्वारा बताए गए एंट्री वाले सीमाओं के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए. लेकिन जांच एजेंसी को कुछ भी नहीं मिला. सीमा के पास से बरामद किए गए फोन को लेकर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं. क्योंकि उसके पास जो फोन हैं, उनमें से एक के सभी डाटा गायब हैं. वहीं एक फोन टूटा हुआ है.