November 20, 2024

विधायक की अकर्मण्यता पर भाजपा ने घेरा विधायक निवास, पूछा – विकास का पैसा कहा गया ?

*


कोंडागाँव विधानसभा में कांग्रेस विधायक मोहन मरकाम की अकर्मण्यता और स्थानीय मुद्दों जैसे चहुँओर व्याप्त समस्याएं जिन्मे लचर कानून व्यवस्था, चरमराई स्वास्थ्य सुविधाए, भारी भ्रष्टाचार, घोषणापत्र में की गई वादख़िलाफ़ी और किए गए छलावे पर भाजपा द्वारा विधानसभा स्तरीय विधायक निवास का घेराव किया गया । भाजपा के पाँचों मंडलों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता निवास राव मद्दी,राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य लता उसेंडी, संजय पाण्डे, एवं जिला अध्यक्ष दीपेश अरोरा के सामूहिक नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस प्रशासन से हल्की झूमा झटकी के बीच विधायक निवास घेराव करने पहुँचे । जहां हाथों में विधायक से विधानभा के विकास के नाम पर आये पैसों के दुरुपयोग पर सवालों की तख्तियाँ और बैनर पोस्टर लिए नारेबाज़ी करते प्रदर्शन किया ।विदित हो कि भारतीय जनता पार्टी आसन्न विधानसभा चुनाव में जीत का लक्ष्य भेदने के लिये आक्रामक रणनीति पर काम कर रही है । स्थानीय मुद्दों व जनता से की गई वादा खिलाफी को लेकर कोंडागाँव जिले की दोनों विधानसभा क्षेत्र में भाजपा घेराव, आंदोलन व विरोध प्रदर्शन के माध्यम से जनता के बीच उनकी समस्याओं को लगातार उठा रही है ।
स्थानीय मुद्दों जिनमें मक्का प्रसंस्करण इकाई के नाम पर किसानों के साथ छलावा, सड़क बायपास के नाम पर राजनैतिक लाभ लेते झूठ परोसना, स्टेडियम व अन्य अधूरे निर्माण कार्य, सुराजी ग्राम योजनांतर्गत नरवा गरुआ घुरूवा और बाड़ी सहित गोठान मे हुए भ्रष्टाचार, महिला स्व सहायता समूहों, बेरोजगारो, उद्यमियों को पर्याप्त साधन, समाधान व मार्गदर्शन दिये बिना बेतरतीब कर्ज़ बाँटकर झूठी वाहवाही बटोरना, निकाय क्षेत्रों मे स्ट्रीट लाइट का न जलना, जलभराव की समस्या, ख़राब सड़को व स्वच्छ पेयजल की निर्बाध आपूर्ति की क़िल्लत, प्रधानमंत्री आवास की धीमी रफ़्तार, अस्पतालों में विशेषज्ञ चिकित्सकों और उपकरणों की भारी कमी, मरीज़ो से दुर्व्यवहार, स्टाफ की लापरवाही की घटनाएँ प्रकाश में आने के बाद भी विधायक की चुप्पी, खनन व रेत माफ़िया द्वारा पत्रकारों पर हमले, पार्टी प्रतिनिधि द्वारा मज़दूर की पिटाई आदि मुद्दों पर मुखर होकर विरोध प्रदर्शन करते निज सहायक को शिकायती पत्र सौपा गया ।
इस दौरान प्रेम सिंह नाग, दयाराम पटेल, जसकेतु उसेंडी, चंदन साहू,जैनेंद्र ठाकुर, जितेंद्र सुराना,मंगतू नेताम, मीनू कोर्रम, अनिल अग्रवाल, रौनक दीवान, प्रतोष त्रिपाठी, बालसिंह बघेल, यतीन्द्र सलाम, अश्विनी पांडे, ललित देवांगन, कुलवंत चहल, संजू पोयाम, प्रदीप नाग, नागेश देवांगन, गामा जयसवाल, हर्षवीर ढील्लन, ऋषभ देवांगन, संतोष नाग, शनिल भंसाली,तेज देवांगन, विश्वजीत चक्रवर्ती, विमान हल्दार, लक्ष्मी ध्रुव, संगीता चक्रधारी, हरि देवांगन, हीरालाल देवांगन, शहनाज़ बेगम, विनयराज, लच्छिंदर मरकाम व अन्य भाजपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे ।