November 20, 2024

बिना बजट के ओलंपिक खेल के करा रही है राज्य सरकार पंचायतों में =बाल सिंह बघेल


छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल के चलते ग्राम पंचायतों को हजारों रुपये का चूना लगाने का खेल शुरू , बिना बजट के खेल करा कर राज्य सरकार पंचायतों को लगा रही है चुना , राजीव युवा मितान क्लब को जारी राशि का स्तेमाल पारदर्षिता नही , जिला पंचायत सदस्य बालसिंह बघेल ने आरोप लगाया है कि छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल के नाम से राज्य सरकार ग्राम पंचायतों को प्रतिवर्ष हजारों रुपयों का चुना लगा रही है , पंचायतों के पास ओलंपिक खेल में खर्च करने के लिए कोई बजट नही है ,और नही राज्य सरकार कोई राशि उपलब्ध करा रही है , फिर भी छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल कराकर पंचायतों को प्रतिवर्ष मोटी रकम का चूना लगाया जाता है , शुरुआत में ग्राम स्तर का खेल होता है वहा से पंचायतों को चुना लगाने का सिलसिला चालू होता है , उसके पश्चात जोन में जोन से ब्लाक में ब्लाक से जिला में जिला से राज्य में सभी जगह खिलाड़ियों को लाने ले जाने आदि व्यवस्था पंचायतों के माथे मढ़ दिया जाता है , अधिकारियों तथा नेताओं के दबाव में मजबूरन पंचायतों को सारा खर्च उठाना पड़ता है , छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के लिए राज्य सरकार की ओर से पंचायत को कोई राशि उपलब्ध नही कराया जाता बल्कि सचिव सरपंचों को दबाव बना कर , मोटी रकम पंचायत का चूना लगाया जाता है , जिला पंचायत सदस्य बालसिंह ने कहा कि कांग्रेस सरकार अपने कार्यकर्ताओं को राजीव युवा मितान क्लब का गठन करवा कर कार्यकर्ताओं को लाभ पहुचाने का प्रयास कर रही है , राजीव युवा मितान क्लब को जारी की गई राशि में पारदर्षिता नही , राजीव युवा मितान के नाम से कार्यकर्ताओं को लाभ पहुचाने का कोशिश की जा रही है , बालसिंह बघेल ने आगे कहा कि खिलाड़ियों के प्रतिभा का सम्मान होना चाहिए , और खिलाड़ियों को उनके प्रतिभा को आगे बढ़ाने के लिए अवसर भी मिलना चाहिए , लेकिन राज्य सरकार न तो खिलाड़ियों के लिए कोई आवश्यक व्यवस्था कर रही है और नही पंचायतों को कोई राशि उपलब्ध करा रही है , अगर वास्तव में राज्य सरकार खिलाड़ियों के प्रतिभा का सम्मान कर रही है तो खिलाड़ियों के आवश्यकता की पूर्ति करे , पंचायतों को राशि उपलब्ध कराए जिससे पंचायतों को कोई आर्थिक नुकसान न तो तथा प्रतिभागियों के लिए पंचायत पर्याप्त व्यवस्था कर सके ,