November 20, 2024

मॉनसून सत्र के अनुपूरक बजट में प्रदेशवासियों को मिली अनेकों सौगातें- केशरी मोहन साहू

भूपेश हैं त भरोसा हे” को चरितार्थ कर रहे मुख्यमंत्री: केशरी मोहन साहू

ग्रामीण आवास न्याय योजना से मिलेगा गरीबों को घर- केशरी मोहन साहू

( राकी साहू लवन ) छत्तीसगढ़ विधानसभा में 18 जुलाई से 21 जुलाई तक चलने वाले मॉनसून सत्र के अनुपूरक बजट में छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने प्रदेश वासियों को अनेक सौगातें दी है। कांग्रेस नेत्री अध्यक्ष महिला कांग्रेस रायपुर ग्रामीण के श्रीमती केशरी मोहन साहू ने प्रदेश वासियों की ओर से अनुपूरक बजट में करोड़ों की सौग़ात देने के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त किया है ।श्रीमती साहू ने प्रेस समाचार जारी कर बताया कि संविदा कर्मचारियों के वेतन में 27% की वृद्धि सेदेश के लगभग 37, हज़ार संविदा कर्मी ख़ुश हैं। राज्य के 5,00,000 से अधिक सशासकीय कर्मचारियों को 4% अतिरिक्त महँगाई भत्ता, पटवारियों को प्रतिमाह 500 रुपया महँगाई भत्ता एवं सचिवों को 2500 से 3 हज़ार रुपये की विशेष भत्ता वृद्धि, अतिथि शिक्षकों को प्रतिमाह 2000 रुपया अतिरिक्त मानदेय सरकार का सराहनीय क़दम है। शासकीय विभागों में दैनिक एवं मासिक वेतन पर कार्य कर रहे अर्ध कुशल अकुशल, कुशल एवं उच्च कुशल दर के कर्मचारियों को 4 हज़ार रुपया मासिक की श्रम सम्मान राशि की घोषणा से श्रमिकों ने कांग्रेस सरकार का आभार जताया है। श्रीमती साहू ने कहा मितानीन ट्रेनर, ब्लॉक कोआर्डिनेटर एवं हेल्प डेस्क ऑपरेटरों की दैनिक प्रोत्साहन राशि में प्रति दिन सौ रुपया की वृद्धि की घोषणा से हर्ष व्याप्त है। छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार अपनी जनता के स्वास्थ्य के प्रति इतनी सजग व जागरूक है कि उनकी आर्थिक स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत उनके इलाज के लिए 20, लाख की राशि को बढ़ाकर 25, लाख रुपया किया गया है। श्रीमती साहू ने आगे कहा 2022 तक देश के गरीबों को पक्का मकान देने की घोषणा करने वाले मोदी जी केवल झूठा पुलिंदा बांटे हैं वहीं छत्तीसगढ़ की संवेदनशील भूपेश बघेल की सरकार ने आर्थिक सर्वेक्षण कराकर छत्तीसगढ़ में रहने वाले ग़रीब परिवारों को “ग्रामीण आवास न्याय योजना” के अंतर्गत हर ग़रीब परिवार के सपनों को साकार करने जा रहे हैं।