November 20, 2024

छत्तीसगढ़ शासकीय लघु वेतन कर्मचारी संघ ने विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

ब्यूरो कोंडागांव
मुकेश मार्कण्डेय

पशुधन विकास विभाग जिला कोडागांव के अंतर्गत कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को उपसंचालक कार्यालय के द्वारा एक वर्ष से ऊपर का समय पूर्ण हो जाने के लंबे अंतराल के बाद भी समयमान वेतनमान का लाभ नहीं दिया जा रहा है, जिससे कर्मचारियों को गंभीर आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है उपसंचालक कार्यालय को कई बार संघ के द्वारा अवगत कराया गया है। लेकिन मिलने वाले समयमान वेतनमान के आर्थिक लाभ से वंचित रखा गया है। इसके पूर्व भी पहला व दूसरा समयमान वेतनमान का बहुत लंबी अवधि के बाद भुगतान किया गया था जिससे कर्मचारियों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा था। पात्रता रखने वाले चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को वरिष्ठता के आधार पर विभागीय पदोन्नति समिति का गठन कर जिला के विभिन्न संस्थाओं पशु चिकित्सालय पशु औषधालय कृत्रिम गर्भाधान केंद्र आदि संस्थाओं में रिक्त पद पर पदोन्नति दिया जावे। बहुत से स्थानों पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पट्टीबंधक एवं परिचारक के पद रिक्त हैं उन स्थानों पर अविलंब पदोन्नत किया जावे। पशुधन विकास विभाग जिला कोंडागांव के अंतर्गत कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को विगत कई वर्षों से बजट का अभाव बताकर केवल 1 जोड़ी स्तरहीन वर्दी एवम साड़ी दिया जा रहा है जो कि पहनने लायक ही नही रहता। नियमानुसार प्रत्येक वर्ष प्रति कर्मचारी को 2 जोड़ी वर्दी प्रदाय किया जाना है इस संबंध में भी कई बार निवेदन किया गया लेकिन एक ही जोड़ी वर्दी प्रदान किया जा रहा है।
उपसंचालक कार्यालय पशु चिकित्सा विभाग में कर्मचारी समस्याओं के समाधान हेतु संयुक्त परामर्श दात्री समिति की बैठक का आयोजन शीघ्र कराया जाए ताकि कर्मचारियों के वीभिन्न समस्याओ का समाधान शीघ्रता से हो सके।इस संबंध में जिलाध्यक्ष चमन लाल वर्मा छत्तीसगढ़ शासकीय लघु वेतन कर्मचारी संघ के द्वारा कलेक्टर कोडागांव एवं संचालक पशुधन विकास विभाग पशु चिकित्सक सेवाएं रायपुर को भी शीघ्र ही कर्मचारी हित में उचित कार्रवाई हेतु पत्र प्रेषित किया गया है।