साप्ताहिक बाजार में अव्यवस्था, चोरी की घटनाएं बढ़ी.
छुईखदान -=== नवगठित जिले खैरागढ़ छुईखदान गंडई अंतर्गत छुई खदान के सप्ताहिक बाजार में इन दिनों अव्यवस्था देखने को मिल रही है, मुख्य बाजार शनिवार के दिन ही लगता है इस दिन दूरदराज से आने वाले ग्रामीणों,शहर के लोगों की शनिवार के दिन बड़ा बाजार लगने की वजह से काफी भीड़ रहती है. पुलिस प्रशासन की सुस्ती व नगरीय निकाय प्रशासन की उदासीनता से बाजार में आने वाले ग्राहकों को खरीददारी करने मे,व्यापारियों को व्यवसाय करने मे काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
घटना शनिवार मुख्य बाजार के दिन का है, जहां पर बाजार में खरीदारी करने आए ग्राम आमगांव( बिरोड़ी) के एक व्यक्ति ने एक युवक को अपना मोबाइल और पर्स चोरी करते हुए पकड़ा. ग्रामीण ने बताया यह युवक उसके जेब से मोबाइल व पर्स निकाल रहा था, जिसे उसने रंगे हाथ पकड़ लिया. घटना के दौरान काफी गहमागहमी रही, लोगों ने युवक को बहुत देर तक पकड़े रखा, भीड़ काफी देर तक जमी रही. इस दौरान एक भी पुलिसकर्मी वहां पर नजर नहीं आया. शनिवार बड़ा बाजार होने की वजह से आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने वाले लोग बेखौफ बाजार में विचरण करते हैं, और मौका पाते ही अपराधिक घटना को अंजाम दे देते हैं. शनिवार को बड़ा बाजार होने की वजह से अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रों से ही लोग खरीदारी करने आते हैं भीड़ का फायदा उठाकर अपराधी प्रवृत्ति के लोग चोरी आदि घटनाओं को अंजाम देते हैं.
शनिवार बाजार के दिन स्थानीय सहित दूरदराज से व्यापारी व्यवसाय करने नगर में पहुंचते हैं प्रशासनिक उदासीनता व लापरवाही को लेकर व्यापारियों में काफी नाराजगी है उनका कहना है- कि यहां पर किसी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं है, कभी भी कोई घटना घट जाता है,लोग दूपहिया वाहन को भी बाजार के अंदर ले आते हैं, जानवर मवेशी खुलेआम घूमते हैं, लोगो को धक्का देते हैं,नुकसान पहुंचाते हैं, नगरीय प्रशासन की तरफ से इस विषम अव्यवस्था को सुधारने की दिशा में कोई पहल नहीं की गई है, व्यापारियों के लिए जो शेड निर्माण किया गया है वह भी आधा अधूरा है , मवेशियों का जमवाड़ा, वाहनों का अनाधिकृत प्रवेश,चोरी आदि की घटनाएं प्रशासनिक उदासीनता अव्यवस्था का पोल खोल रही है व्यापारियों ने इन समस्याओं से शीघ्र निराकरण करने की बात प्रशासन से की है. |