वीरांगना अवंती बाई शासकीय महाविद्यालय छुई खदान में 34 वा स्थापना दिवस *
एंकर –वीरांगना अवंती बाई शासकीय महाविद्यालय मे 34 वां स्थापना दिवस समारोह खैरागढ़ विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ.
वीरांगना अवंती बाई शासकीय महाविद्यालय में 34 वा स्थापना दिवस समारोह खैरागढ़ विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता जनभागीदारी समिति अध्यक्ष नीरज महोबिया ने की, वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ कांग्रेसी मोतीलाल जंघेल, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रामकुमार पटेल, संयुक्त महामंत्री दिलीप महोबिया, पार्षद प्रकाश महोबिया, पूर्व जनपद उपाध्यक्षअशोक जंघेल, विजय वर्मा, एल्डरमैन दीपक जैन, भीम महोबिया, विधायक प्रतिनिधि शैलेंद्र तिवारी करण सिंह ठाकुर आदि शामिल हुए.
सर्वप्रथम अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. तत्पश्चात मंच पर उपस्थित अतिथियों का कॉलेज के छात्र-छात्राओं शिक्षकों द्वारा पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया एवं प्रतीक चिन्ह भेंट की गई. खैरागढ़ विधायक श्रीमती यशोदा नीलाम्बर वर्मा ने अपने उद्बोधन में छात्रों को अध्ययन के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि अपना लक्ष्य निर्धारित करें उसे पाने के लिए कड़ी मेहनत करें सफलता निश्चित रूप से मिलेगी छात्रों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए राज सरकार भरपूर प्रयास कर रही है.| उन्होंने कहा कि महाविद्यालय छात्रों के बीच पहुंचकर मुझे अच्छा लग रहा है, मैं इनके उज्जवल भविष्य की कामना करती हूं, इनके द्वारा शासकीय महाविद्यालय परिसर में मैदान की स्थिति खराब होने की बात कही है, अतएव मैदान बनाने हेतु मैंने 5 लाख की घोषणा की है. और आज छात्र-छात्राओं,शिक्षकों, जनप्रतिनिधियों अतिथियों के साथ वृक्षारोपण कार्यक्रम भी महाविद्यालयलिन प्रांगण में संपन्न हुआ है.
वीरांगना अवंती बाई शासकीय महाविद्यालय छुई खदान की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष नीरज महोबिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि राज्य सरकार द्वारा एक करोड़ पांच लाख 80 हजार महाविद्यालय के प्रथम तल एवं प्रयोगशाला और कक्षाओं के निर्माण हेतु राशि का आवंटन प्रदान किया गया था जिसकी निर्माण कार्य अब पूर्णता की ओर है इसके लिए हम राज सरकार को माननीय मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हैं. इस वर्ष 2023- 24 में विद्यार्थियों की मांग पर महाविद्यालय में अर्थशास्त्र और वाणिज्य विषय मैं एम ए की पाठ्यक्रम की शुरुआत होने की बात कही,इस हेतु उन्होंने खैरागढ़ विधायक को धन्यवाद ज्ञापित किया. छात्रों की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए कहा कि इस नवगठित जिले में महाविद्यालय मे और विकास की जरूरत है,, कंप्यूटर और दूसरे रोजगार देने वाले पाठ्यक्रम प्रारंभ करने से युवाओं को रोजगार का अवसर मिल सकता है. |
कार्यक्रम पश्चात महाविद्यालय प्रांगण में अतिथियों द्वारा एवं उपस्थित पत्रकारों द्वारा भी वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न किया गया. 34 वा स्थापना दिवस कार्यक्रम एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, पत्रकार करण सिँह ठाकुर,संजय शर्मा ,दीपक देशमुख छात्र छात्र छात्राएं शिक्षक, शिक्षिकाएं आदि उपस्थित रहे.।