मरार पटेल समाज की जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न,अपनी मांगों को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
ब्यूरो कोंडागांव
मुकेश मार्कण्डेय
कोंडागांव- कोसरिया मरार पटेल समाज जिला कोंडागांव की बैठक कोंडागांव शीतला माता मंदिर में जिलाध्यक्ष मंगलराम कौशिक की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें विभिन्न सामाजिक विषयों पर एवं आगामी सामाजिक रणनीतियों पर चर्चा हुई।बैठक पश्चात कलेक्टर कार्यालय कोंडागांव पहुंच अपनी तीन प्रमुख मांगों को लेकर कलेक्टर कोंडागांव दीपक सोनी की अनुपस्थिति में डिप्टी कलेक्टर कोंडागांव अंकित चौहान को ज्ञापन सौंपा गया ।सौंपे गए ज्ञापन में प्रमुख मांग के रूप में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घोषणा अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों के बाजार हाट में पसरा शुल्क माफ करने की मांग रखी गयी है जो कि अन्य जिलों में कलेक्टर के पत्राचार पश्चात माफ हो चुकी है कोंडागांव जिले में भी तत्काल माफ करने की मांग है साथ ही कोंडागांव जिले में सब्जी मंडी खोलने की मांग शामिल है सामाजिक प्रमुखों ने बताया कोंडागांव जिले में मरार समाज की आबादी लगभग 25 हजार है और मरार समाज का मुख्य कार्य सब्जी उत्पादन है साथ ही जिले में काफी संख्या में सब्जी उत्पादक किसान हैं सब्जी मंडी के खुल जाने से सभी सब्जी उत्पादकों को इसका लाभ मिलेगा साथ ही कोंडागांव नगर की बसाहट मरार समाज के लोगों द्वारा किया गया है पूर्वजों द्वारा ऐसा कहा जाता है मरार समाज अपनी पहचान प्रतीक के रूप में कोंडागांव नगर के एक चौंक को भारत देश की प्रथम महिला शिक्षिका माता सावित्रीबाई फुले ज्योतिबा फुले की प्रतिमा स्थापित कर उस चौंक को सावित्री बाई फुले ज्योतिबा फुले के नाम करने की मांग करता है।आज के बैठक एवं ज्ञापन कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष मंगलराम कौशिक प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ रितेश पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष रोहीत पटेल,प्रदेश महामंत्री घनश्याम कौशिक,कोंडागांव राज अध्यक्ष मूलचंद पटेल, शामपुर राज अध्यक्ष यज्ञ प्रसाद पटेल, बड़े डोंगर राज अध्यक्ष कमलकांत पटेल, कार्यकारी जिलाध्यक्ष कृष्णा पटेल, जिला सचिव जम्मुलाल कौशिक, जिला उपाध्यक्ष चिंताराम पटेल,शिवराम पटेल, गिरीश चंद पटेल, तिस्मत पटेल,योगेन्द्र पटेल, हेमंत कौशिक,चंदन पटेल,गोवर्धन पटेल,भानु पटेल सहित भारी संख्या में सामाजिकजन मौजूद रहे।