November 20, 2024

कारगिल विजय दिवस पर रैली एवं मानव श्रृंखला


ब्यूरो कोंडागांव
मुकेश मार्कण्डेय

कोंडागांव शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय संबलपुर कोण्डागांव के कार्यक्रम अधिकारी रासेयो एम. आर. नेताम के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक एवं विद्यालयीन छात्र-छात्राओं द्वारा मेरी माटी मेरा देश के तहत भारत भूमि एवं भारतीय सेनाओं का नमन करते हुए 75 वें आजादी का अमृत महोत्सव पर तिरंगा लहराते हुए रैली एवं मानव श्रृंखला के माध्यम से कारगिल विजय दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया जिसमें वर्ष 1999 में भारत एवं पाकिस्तान के मध्य सीमावर्ती क्षेत्र में युद्ध हुआ था इस युद्ध में भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तानी सेना को परास्त कर विजय प्राप्त किया था इसलिए उस दिवस को भारत में कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया गया संस्था के प्राचार्य ए.आर.सोनपिपरे ने सभा को संबोधित करते हुए विस्तृत जानकारी प्रदान किये ।आज के इस कार्यक्रम में वरिष्ठ शिक्षकों में बी.एल. देहारी, दिनेश यादव, शिवलाल चंद्रवंशी, पुरुषोत्तम लाल ठाकुर, सुश्री अर्पिता श्रीवास्तव, नंदा यादव, यास्मीन अली, रश्मि ठावरे, सुलेखा सागर, लक्ष्मी राठौर, सिंपल मंडावी, अनीता कोर्राम, रश्मि अग्रवाल,तनुजा देवांगन, सविता प्रधान, कीर्ति नेताम, अंजना देवांगन, मालोविका चटर्जी एवं तीजूराम, समीर, भुनेश्वरी, राजेश्वरी, अतुल, उपेंद्र, पायल, संजीवनी, डाली डहरे,चांदनी, तनु, उमेश्वरी, मनोज, साहिल, भुनेश्वर, दीपक, रैयसिंग, फूलमती, भूमिका, उमेश्वरी, प्रीति, प्रियांशु आदि शिक्षक स्टाफ एवं विद्यालयीन छात्र छात्राएं प्रमुख रूप से सम्मिलित रहे

You may have missed