November 20, 2024

कारगिल विजय दिवस के अवसर पर 53वीं वाहिनी भा.ति.सी. पुलिस बल द्वारा किया गया पौधारोपण

नारायणपुर, 26 जुलाई — 26 जुलाई

वर्ष 1999 में कारगिल युद्ध भारतीय सेना की पाकिस्तानी फौज पर विजय के साथ समाप्त हुआ था। इसके उपरान्त प्रति वर्ष इस युद्ध में शहीद हुए जवानों के सम्मान तथा स्मृति में 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है। इस उपलक्ष्य पर श्री अमित भाटी, सेनानी 53वी वाहिनी के मार्ग दर्शन में वाहिनी के पदाधिकारियों तथा कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, नारायणपुर के डॉ. प्रशान्त कुमार एवंम श्री सूर्यकान्त चौवे की उपस्थिति में पौधारोपण अभियान के तहत कैम्प तथा आसपास के क्षेत्र में फलदार एवंम छायादार पौधे लगाये गये। इसके उपरान्त वाहिनी के पदाधिकारियों द्वारा जिला नारायणपुर स्थित केन्द्रीय विद्यालय के छात्र छात्राओं के साथ भी विद्यालय परिसर एवंम आसपास के क्षेत्र में पौधे लगाये गये, जिसका मुख्य उद्देश्य इस उपलक्ष पर स्थानीय लोगों को पर्यावरण एवंम अपने शहीदों के प्रति जागरुक करना था। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शहीद जवानों को याद करते हुये सेनानी, 53वी वाहिनी ने पौधारोपण के महत्व को समझाया और कहा कि ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर प्रकृति को संरक्षित करना एवंम इसकी रक्षा करना ही हम सभी का दायित्व है।

You may have missed