प्रेम बाई सांखला का निधन *

छुई खदान === वरिष्ठ कांग्रेसी स्वर्गीय श्री भभूत मल सांखला की धर्मपत्नी एवं नगर के प्रतिष्ठित किराना व्यवसायी सुमेर करण सांखला की माता श्रीमती प्रेम बाई सांखला का आज दोपहर 12:15 बजे निधन हो गया मृदुभाषी एवं सरल स्वभावी श्रीमती प्रेमबाई 85 वर्ष की थी ।वह कुछ समय से बीमार चल रही थी। श्रीमती सांखला का अंतिम संस्कार आज लगभग 5:30 जैन मुक्तिधाम में किया गया उनको मुखाग्नि उनके पुत्र सुमेर करण सांखला ने दी अंतिम संस्कार पश्चात आयोजित शोक सभा को संबोधित करते हुए चंद्र गिरी दिगंबर जैन तीर्थ के ट्रस्टी सुधीर जैन ने उन्हें ट्रस्ट की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की वरिष्ठ इंका नेता श्री मोतीलाल जंघेल ने परिवार के सदस्यों विशेषकर उनके पुत्र सुमेर करण सांखला को अंतिम समय में मां की सेवा करने पर साधुवाद दिया अंत में श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष रावल कोचर ने श्रीमती सांखला के निधन को सकल जैन समाज की एक बड़ी क्षति बताया एवं समाज की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की श्रीमती सांखला के अंतिम संस्कार में नगरवासी एवं बड़ी संख्या में परिजन शामिल हुए श्रीमती प्रेम बाई सांखला नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष श्री शांतिलाल सांखला की भाभी थी सभा का संचालन शरद श्रीवास्तव ने किया।उठावना का कार्यक्रम कल साढ़े 10 बजे रखा गया है।शांति मिलन 8 अगस्त को रखा गया है ।