सीमा, अंजू और अब अमीना, सरहद पार प्यार की एक और दास्तां, अरबाज की बहू बनेगी पाकिस्तानी लड़की
जोधपुर. भारत और पाकिस्तान के बीच प्रेमियों के आने-जाने किस्से लगातार सामने आ रहे हैं. अब जोधपुर में पाकिस्तान की लड़की से ऑनलाइन निकाह का एक मामला सामने आया है. जोधपुर के रहने वाले अरबाज ने पाकिस्तान की अमीना को अपना हमसफर चुना है. वीजा की दिक्कतें आईं तो बात ऑनलाइन निकाह पर पहुंची. घर वाले राजी थे और सब की रजामंदी से ऑनलाइन निकाह हुआ. इसके बाद अब वीजा की दरकार है जिससे अरबाज की अमीना हिंदुस्तान आ सके.
मौजूदा दौर में अपने प्यार के लिए पाकिस्तान से भारत आने और भारत से पाकिस्तान जाने के किस्से सामने आ रहे हैं. सीमा हैदर और अंजू के बाद अब जोधपुर से भी एक खबर आई है. यहां रहने वाले अरबाज ने पाकिस्तान में रहने वाली अमीना को अपना हमसफर चुना है. देश के दूसरे मामलों से फर्क सिर्फ इतना है कि यहां परिवार वालों की रजामंदी है. पाकिस्तान में रहने वाला परिवार भी हिंदुस्तान में रहने वाले परिवार के रिश्तेदारों में से ही एक है. जोधपुर का रहने वाला दूल्हा अरबाज और कराची में रहने वाली दुल्हन अमीना का आज ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए निकाह कबूल हो चुका है. अरबाज बीकॉम तक पढ़ाई कर चुका है और वर्तमान में एलएलबी कर रहा है. एडिटिंग का काम करता है और ऑनलाइन निकाह से खुश भी है. अब उसे उम्मीद है कि जल्द ही वीजा मिलेगा और धूमधाम से उसका निकाह रंग लाएगा.
दूल्हा-दुल्हन ने कबूल किया ऑनलाइन निकाह
भारत-पाक में रहने वाले लोगों के आपसी रिश्ते और गहरे हो रहे हैं. जोधपुर के इस परिवार ने पाकिस्तान की दुल्हन को लाना स्वीकार किया. परिवार ने मिलकर धूमधाम से अपने लड़के का निकाह कराया. दोनों ही परिवारों में खुशी का माहौल है. दूसरी ओर दुल्हन ने पाकिस्तान के कराची में अपने परिवार के साथ ऑनलाइन निकाह की रस्में निभाई. दूल्हे के परिवार के लोगों का कहना है कि उनका लड़का पढ़ा लिखा है. पाकिस्तान में अपनी रिश्तेदारी में अमीना और उसके परिवार के भी अच्छे रसूखात हैं. वीजा की अड़चनों के बीच अब ऑनलाइन निकाह से उम्मीद जगी है कि राह कुछ आसान होगी.
अब वीजा मिलने की उम्मीद
भारत-पाकिस्तान में रिश्ता और रिश्तेदारी होना पश्चिमी राजस्थान के इलाकों में कोई नई बात नहीं है, लेकिन ऑनलाइन निकाह का मामला पहली बार सामने आया है. जोधपुर के अरबाज खान और कराची की अमीना दोनों ने ऑनलाइन निकाह कबूल किया है. भारत में अधिकतर पाकिस्तान की बेटियां दुल्हन बनकर आना पसंद करती हैं. दूल्हे को उम्मीद है निकाह के बाद अब वीजा की राह भी आसान होगी.