मुंगेली मूसलाधार बारिश से गांव हुआ जलमग्न
भारी बारिश के चलते क्षेत्र मे जन जीवन यस्त ब्यस्त हो गये है जिनसे नंदी नाले उफान पर है तो वंही एक गांव बना तालाब मुगेली जिले के लोरमी विकास खंन्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत उजीयारपुर है जंहा हल्के बारिश में भी गांव जलमग्न हो जाते है किंन्तु इस बार तो झमाझम बारिश ने क्षेत्र मे कहर बरसा दिये है जिनसे क्षेत्र के लोगों को घर से भी निकलना मुश्किल हो गया है। तो वही उजीयारपुर पंचायत तालाब मे तत्बील हो गये है यहां एक छोटा सा नाला है जंहा क्षेत्र भर से पानी निकासी होते है जिसे गांव के कुछ रसूखदार लोगो के द्वारा काबीज कर घर बनाया गया है जिसके चलते दो पंचायत बरमपुर और उजीयारपुर मे नाले के पानी घुसने से स्कूल ,आंगनबाड़ी पंचायत भवन सोसायटी सहित गांव जलमग्न हो गए है इनकी शिकायत ग्राम पंचायत के सरपंच द्वारा संबंधित अधिकारियों के सांथ प्रभारी मंत्री को भी अवगत कराया गया था किन्तु किसी ने अभी तक नही ली सुध अब गांव वालो तो भुगतेंगे ही खामियाजा सांथ मे स्कूली छात्रों एंव आंगनबाड़ी बच्चों के पढ़ाई भी हो रहे है बाधित एक तरफ सरकार बेटी पढाओ बेटी बचाओ के नारे लगा रहे है और सर्व शिक्षा अभियान मे पानी की तरह पैसा बहाया जा रहा है किन्तु यंहा हर वर्ष बरसात मे महीनो रहते है स्कूल बंद प्रधान पाठक ने उच्च अधिकारियों को पत्र लिखा है। वंही सरपंच सहित ग्रामीणों ने बताया की बारिश के मौसम मे बद से बत्तर जिन्दगी जिते है महिनो शासकीय स्कूल एंव सभी संस्था बंद रहते है आखिर इसके जिम्मेदार कौन इस रास्ते से सभी जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों संहित प्रशासनिक अधिकारियों का आना जाना है फिर भी कोई संज्ञान मे नही लेते यही नही भरी बरसात मे एक हफ्ते से ट़ा़ंसफर्मर खराब है गांव के सभी पेयजल हैड पंम्प बरसात के गंदे पानी से डूबे हुऐ है गंदे और ग्रामीण नाले की पानी पिने को मजबूर है। जिसमें संक्रमण बिमारी के सांथ लोगों को सांप बिच्छू के डर लगे रहते है वही रातजग्गा कर बिताने पडते है ग्रामीणों की कब होगी समस्याओं का समाधान।वही संतोष जायसवाल सरपंच प्रतिनिधि बरमपुर,जिधन डहरिया सरपंच उजीयारपुर,दिनेश जायसवाल,होरिल लूनिया, उमेंदा साहू,मनोज जायसवाल,सुनील जायसवाल,शिवशंकर जायसवाल, सनत साहू मौजूद रहे।