November 22, 2024

जन्मदिन स्पेशल : 16 साल की उम्र में काजोल ने किया था डेब्यू, बेहद दिलचस्प है अजय से शादी की कहानी

काजोल बॉलीवुड की मोस्ट सक्सेसफुल एक्ट्रेस में से एक हैं. अपनी शानदार अदाकारी के लिए 6 बार फिल्मफेयर अवॉर्ड जीत चुकी काजोल भले ही 48वां जन्मदिन मना रही हैं. काजोल दिग्गज अभिनेत्री तनुजा और दिवंगत निर्माता-निर्देशक शोमू मुखर्जी की बेटी हैं. फिल्मी परिवेश में पली-बढ़ी काजोल ने 16 साल की उम्र में ही बॉलीवुड में कदम रख दिया था और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताने जा रहे हैं.

फिल्मी परिवार से आती हैं काजोल

फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज एक्ट्रेस तनुजा और फिल्म निर्माता-निर्देशक सोमू मुखर्जी की बेटी काजोल का जन्म 5 अगस्त 1974 में हुआ है. चुलबुली एक्ट्रेस काजोल हमेशा हंसती हुई नजर आती हैं. फिल्मी फैमिली से ताल्लुक रखने वाली एक्ट्रेस को एक्टिंग विरासत में मिली है.

‘बेखुदी’ से की थी करियर की शुरुआत

काजोल ने बॉलीवुड में अपने सफर की शुरुआत 1992 में आई फिल्म ‘बेखुदी’ से की थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन काजोल की एक्टिंग को सभी ने सराहा था. उस वक्त काजोल 16 साल की थीं और ऐसे में उन्होंने फिल्मों में काम करने के लिए अपनी पढ़ाई छोड़ दी थी. 1993 में काजोल को शाहरुख खान और शिल्पा शेट्टी के साथ फिल्म ‘बाजीगर’ में काम करने का मौका मिला. इस फिल्म के बाद उनकी लोकप्रियता बढ़ती चली गई और वह कई बेहतरीन फिल्मों में नजर आईं, उनकी फिल्म ‘दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ में उन्हें बेहद पसंद किया गया था और यह 25 साल तक थिएटर में चलने वाली पहली फिल्म बनी थी.

पूरी फिल्मी है काजोल की लव स्टोरी

‘बाजीगर’ के बाद शाहरुख खान और काजोल की ऑनस्क्रीन जोड़ी हिट हो गई. इसके बाद इस जोड़ी ने कई फिल्मों में साथ काम किया और एक्ट्रेस को कई अवॉर्ड्स मिले. हालांकि काजोल और अजय देगवन की लव स्टोरी भी अवॉर्ड पाने लायक ही है. इन्हें बॉलीवुड का सफल कपल माना जाता है. शादी के 23 साल बीत चुके हैं लेकिन इनका प्यार कम नहीं हुआ है. ये तब है जब दोनों का नेचर एक दूसरे के अपोजिट है.

काजोल-अजय की लव स्टोरी

कहते हैं कि काजोल और अजय देवगन पहले एक दूसरे को पसंद नहीं करते थे. जहां चुलबुली काजोल को सेट पर मस्ती मजाक करना पसंद था वहीं अजय शांत स्वभाव के थे. इनकी पहली मुलाकात फिल्म ‘हलचल’ के सेट पर हुई थी. एक इंटरव्यू में खुद अजय ने बताया था कि ‘पहली बार जब काजोल से मुलाकात हुई थी तो वह बेहद घमंडी लगी थीं लेकिन बाद में हमारी अच्छी दोस्ती हो गई’