कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता आज से बहल
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता आज से बहल हो गई है। लोकसभा सचिवालय की ओर से आज ही इस संबंध में अधिसूचना जारी की गई । लोकसभा महासचिव उत्पल कुमार सिंह की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है
कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद राहुल गांधी की सदस्यता को बहाल किया जाता है। अब राहुल गांधी को उनका बंगला भी वापस मिल सकता है, जो संसद की सदस्यता जाने के बाद छिन गया था।
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद से ही कांग्रेस में जश्न का माहौल है। कहा जा रहा है कि उनके लोकसभा में पहुंचने पर कांग्रेस आक्रामक हो सकती है। सदन में उनके वेलकम के लिए कांग्रेस तैयारी में जुटी है।
राहुल गांधी को मोदी सरनेम वाले मानहानि के केस में दो साल की सजा मिली थी, जिसके चलते उनकी सांसदी चली गई थी। लेकिन शुक्रवार का दिन उनके लिए बड़ी राहत वाला रहा। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें मिली दो साल की सजा पर यह कहते हुए रोक लगा दी कि अधिकतम सजा देने का ट्रायल
कोर्ट से कारण नहीं बताया गया। इसके बाद से ही कयास लग रहे थे कि राहुल गांधी अब सोमवार को सदन में पहुंच सकते हैं। राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कहा था कि मेरा रास्ता क्लियर है और मैं उस पर डटा रहूंगा। इसके अलावा कांग्रेस नेताओं ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने लोकतंत्र की रक्षा की है।