May 1, 2025

AIIMS के इमरजेंसी वार्ड के पास लगी आग, मरीजों का हुआ ये हाल

287

नई दिल्ली: दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आ रही है यहाँ AIIMS इमरजेंसी वार्ड के पास भीषण आग लग गई है. आग एंडोस्कोपी रूम में लगी है. खबर प्राप्त होने पर दमकल विभाग के 8 वाहन मौके पर पहुंच गए हैं. आग पर नियंत्रण पाने का प्रयास किया जा रहा है. कहा जा रहा है कि आग सोमवार को लगभग 11.54 बजे लगी. हादसे के पश्चात् आनन-फानन में सभी मरीजों को इमरजेंसी वार्ड से बचाकर दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है.

वही इससे पहले जून 2021 को एम्स हॉस्पिटल में आग लगने से हड़कंप मच गया था. अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान में गेट नंबर 2 के करीब कन्वर्जन ब्लॉक की नौवीं मंजिल में रात लगभग 10 बजे आग लगी थी. मौके पर पहुंचीं 26 से अधिक वाहनों ने देर रात आग बुझाने का काम किया था. डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के पश्चात् आग को काबू कर लिया गया था. इस आग से स्पेशल कोरोना लैब में रखे सैंपल जलकर खाक हो गए. 

बता दें कि दिल्ली के AIIMS हॉस्पिटल में देशभर से मरीज इलाज कराने के लिए आते हैं. इतना ही नहीं देश के बाहर से भी लोगों के आने का क्रम चलता रहता है. जानकारी के अनुसार, दिल्ली AIIMS में प्रतिदिन लगभग 12 हजार मरीज उपचार करवाने पहुंचते हैं. एम्स में डेवलपमेंट को लेकर तेजी से काम चल रहे हैं. एम्स की पुनर्विकास योजना के तहत एम्स में 50 नए ऑपरेशन थिएटर तैयार किए जाने हैं. इसके साथ ही 300 इमरजेंसी बेड समेत 3,000 से ज्यादा अतिरिक्त पेशेंट केयर बेड भी तैयार किए जाने हैं. समिति ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को सुझाव दिए हैं कि मंत्रालय को दिल्ली एम्स के मास्टर प्लान को बिना किसी देरी के मंजूरी देनी चाहिए जिससे मार्च 2024 तक एम्स को विश्वस्तरीय मेडिकल संस्थान के उद्देश्य को हासिल किया जा सके.