November 23, 2024

कृषि विभाग द्वारा बिना लायसेंस के आदान खाद, बीज एवं कीटनाशक विक्रय करने वाले केन्द्र पर की गई कार्यवाही

कवर्धा, 07 अगस्त 2023। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे के निर्देश पर कृषि विभाग द्वारा खरीफ 2023 में जिले के कृषकों को गुणवत्तायुक्त आदान सामग्री खाद, बीज एवं कीटनाशक की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए उप संचालक कृषि एवं जिला निरीक्षण दल द्वारा जिले के सभी खाद, बीज एवं कीटनाशक विक्रय केन्द्रों का निरंतर जांच किया जा रहा है।
कृषि विभाग के उपसंचालक श्री राकेश शर्मा ने बताया कि जाँच के दौरान विकासख्ांड कवर्धा के साहू कृषि केंद्र सैगोना द्वारा बिना लायसेंस के खाद, बीज एवं कीटनाशक का विक्रय करते और विभिन्न कंपनियों के कीटनाशक दवाओ का भण्डारण पाया गया, जो नियमो की अवहेलना की श्रेणी में आता है। ं जिसके तहत सक्त कार्यवाही कर तत्काल प्रभाव से विक्रय पर प्रतिबन्ध लगाकर परिसर को सील करने की कार्यवाही की गई। उन्होंने बताया कि विकासखंड बोड़ला के सिन्हा कृषि केंद्र, महराजपुर तथा मातेश्वरी कृषि केंद्र खैरबना कला को खाद, कीटनाशक एवं बीज विक्रय-स्टॉक पंजी संधारण नहीं करना, रेट लिस्ट चस्पा नहीं करना, बिल बुक संधारण नहीं करना आदि पाई गई अनियमितता के आधार पर नोटिस जारी कर समय सीमा में जवाब प्रस्तुत करने निर्देशित किया गया।

You may have missed