November 23, 2024

जन्मदिन : फिल्मों में आने से पहले ये काम करती थीं जैकलीन फर्नांडिस, बचपन का सपना पूरा करने आ गईं बॉलीवुड

बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस का जन्म 11 अगस्त 1985 को हुआ था। जैकलीन इस साल अपना 35वां जन्मदिन मनाने जा रही हैं। बॉलीवुड की चुलबुली अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस ने कम समय में ही बॉलीवुड में अपनी अच्छी- खासी पहचान बना ली। जैकलीन का जन्म बहरीन में हुआ था। साल 2006 में जैकलीन मिस श्रीलंका यूनिवर्स बनी थीं। जैकलीन ने बॉलीवुड में कदम तो साल 2009 में रखा था। लेकिन उनके फैंस ये जानना चाहते हैं कि उससे पहले जैकलीन क्या करती थीं? जैकलीन के जन्मदिन पर बताते हैं फिल्मों में एक्टिंग शुरू करने से पहले जैकलीन क्या करती थीं…

जैकलीन के पिता श्रीलंका में म्यूजीशियन हैं जो मूलत: वहीं के रहने वाले हैं जबकि मां मलेशियाई मूल की हैं। जैकलीन की मां एक एयर होस्टेस थीं। चार भाई- बहनों में जैकलीन सबसे छोटी हैं, उनकी एक बहन और दो बड़े भाई हैं। जैकलीन का रुझान शुरू से ही एक्टिंग और फिल्मों की ओर था। बहरीन में उन्होंने केवल 14 साल की उम्र में एक कार्यक्रम को होस्ट किया था। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि वो बचपन से ही एक अभिनेत्री बनना चाहती थीं और सोचती थीं कि किसी दिन वो मूवी स्टार होंगी। फिल्मों में आने की रुचि को देखते हुए उन्होंने जॉन स्कूल ऑफ एक्टिंग में कुछ समय तक ट्रेनिंग भी ली।

जैकलीन ने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई यूनिवर्सिटी ऑफ सिडनी से मॉस कम्यूनिकेशन में की। पढ़ाई खत्म करने के बाद वो श्रीलंका में बतौर टीवी रिपोर्टर काम करने लगीं। जल्द ही उन्होंने मॉडलिंग शुरू कर दी। साल 2009 में एक मॉडलिंग असाइनमेंट के सिलसिले में वो भारत आईं। यहां पहुंचने पर जैकलीन ने निर्देशक सुजॉय घोष की फैंटेसी ड्रामा ‘अलादीन’ के लिए ऑडिशन दिया और सेलेक्ट हो गईं। यह उनकी पहली फिल्म थी। फिल्म में जैकलीन के अपोजिट रितेश देशमुख थे जबकि अमिताभ बच्चन की भी अहम भूमिका थी।

You may have missed