November 24, 2024

गौठान के गोठ मे शामिल हुई सैकड़ों महिलाएं।।

विधायक एवं जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद स्थापित कर आजिविका संवर्धन पर हुई चर्चा।।

मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना गौठान के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मिला बल।।

बीजापुर-क्षेत्रीय विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम शाह मंडावी ने प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल के मंशानुरूप ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ीकरण करने के लिए निरंतर प्रयासरत है।उनहोने गौठान की बात सभा जो भैरमगढ़ ब्लॉक के मिनगाचल गौठान मे आयोजित सैकड़ों स्व सहायता समूह की महिलाओं और गौठान समिति को संबोधित करते हुए कहा कि गौठान मे लगातार आर्थिक आजिविका की गतिविधियां संचालित हो हरसंभव मदद और मार्गदर्शन के लिए स्वयं और जिला प्रशासन हमेशा तत्पर रहेंगे किसी भी प्रकार की समस्या होने पर त्वरित सूचना दे और आर्थिक गतिविधियों जैसे गोबर खरीदी,वर्मी खाद निर्माण, सीमेंट ईट,मुर्गी, बकरी, मछली पालन ,साग सब्जी का उत्पादन सहित अन्य सभी प्रकार की गतिविधियों को संचालित कर आजिविका संवर्धन के कार्य नियमित रूप से करने की समझाइ दी इस दौरान समूह की महिलाओं एवं गौठान समिति के सदस्यों ने अपनी समस्याओं से भी अवगत कराया जिसका समाधान करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दी गई।इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियम, जिला पंचायत एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के सदस्य श्रीमती नीना रावतिया उद्दे सहित जिला जनपद के जनप्रतिनिधि सीईओ जिला पंचायत रविकुमार साहू सहित अधिकारी गण उपस्थित थे।