May 5, 2024

बदलाव यात्रा एवं विधायक निवास घेराव स्थानीय मुद्दों पर ‘आप’ का अनोखा प्रदर्शन

विधायक मोहन मरकाम के खिलाफ AAP ने किया आंदोलन प्रदर्शन

प्रदर्शन में बड़ी संख्या में शामिल हुए स्थानीय लोग – AAP

वर्तमान विधायक के कार्यकाल में बीआरजीएफ घोटाला , छात्रावाश , विद्युतीकरण घोटाला ,सूखा राशन घोटाला डीएमएफ मद घोटाला , शराब घोटाला , जन संपर्क निधि मद घोटाला , पुस्तक घोटाला , टेंकर घोटाला , रूबन मिशन घोटाला , फर्जीमनी रशीद घोटाला , और कई अन्य घोटाले हुए जिन पर जांच होने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं हुई , कार्यवाही नहीं होने के कारण कलेक्टर महोदय ने सतापक्ष का दबाव बताया जो कि आपकी और इशारा करता है, आपकी सरकार ने चुनावी घोषणा पत्र में कई वादे किए जो अब तक पुरे नहीं हुए जिनमें पिछले दो साल के धान का बोनस , गरीब परिवारों को सस्ती दर पर दाल तेल केरोसिन , भूमिहीन ग्रामीणों को घर एवं बाड़ी , शहरी आवास हिन परिवारों को दो कमरों का घर अनियमित संविदा एवं दैनिक वेतनभोगीयों को नियमित शिक्षाकर्मियों को दो साल में नियमित , वृध्दा पेंशन 1000 से 1500 रू,और विधवा पेंशन 1000 रूपये , शराब बिक्री पर प्रतिबंध , 200 फूड पार्क , राज्य सरकार की नौकरियों में में आउट सोर्सिंग बंद चिटफंड कंपनी में फंसे निवेशकों के पैसे को वापस करने , व फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनाकर नौकरी कर रहे कर्मचारियों पर कार्यवाही का वादा किया था जो अब तक पूरा नहीं हुआ ।
कोंडागांव में आम आदमी पार्टी स्थानीय मुद्दों को लेकर विधायक निवास का घेराव किया गया विरोध प्रदर्शन के साथ हुई। कोंडागांव “आप” के जिलाध्यक्ष शंकर लाल नेताम के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं व भारी संख्या में स्थानीय लोगों की मौजूदगी में पार्टी ने विधायक की सदबुद्धि हेतु कर अनोखे अंदाज में अपना आक्रोश दर्ज कराया।
“आप” बस्तर लोकसभा अध्यक्ष समीर खान ने कहा कि कांग्रेस-भाजपा के नेता कंबल ओढ़ कर घी पीने में लगे हुए हैं, उन्हें आम आदमी की समस्या नहीं दिखती है। कोंडागांव में भ्रष्टाचार की समस्या का नतीजा यह हुआ कि इस वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। *गौरतलब है कि प्रदर्शन में प्रमुख रूप से प्रदेश सचिव माननीय देवलाल नरेटी जी एवं बस्तर लोकसभा अध्यक्ष माननीय समीर खान * के मौजूदगी में जिला के सभी पदाधिकारी जिला सचिव जुगल किशोर बोध, जिला किसान विंग के अध्यक्ष दानसाय मरकाम , जिला कार्यालय प्रभारी गुप्तेश्वर दिवान , साऊथ जोन सोशल मीडिया प्रभारी रमाशंकर पांडे , जिला सोशल मीडिया प्रभारी विजय कुमार प्रधान , जिला मीडिया प्रभारी संतोष नाग , जिला इवेंट इंचार्ज तिजू राम मरकाम , ब्लाक अध्यक्ष कोंडागांव , भारतीक बघेल , बड़ेकनेरा ब्लाक अध्यक्ष पीलासिंह पोयाम , बिजापुर ब्लाक अध्यक्ष परमानन्द मंडावी , बड़ेराजपुर ब्लाक अध्यक्ष रूपसिंह मरकाम , बड़ेडोंगर ब्लाक अध्यक्ष जीतू साहू , बिंदेश राना , युवराज नेताम , सिताराम नेताम , सरबत मरकाम , बलदेव नेताम , महिला मोर्चा ब्लाक सचिव रखमती पोयाम, ब्लाक अध्यक्ष सनो कोर्राम , रनबती कोर्राम , दूखा नेताम , दीपेश कोर्राम और समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बदलाव यात्रा को देखते हुए आज कोंडागांव जिला में अधिक से अधिक संख्या में नये कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी में ज्वाइन किये – सनबती कचलाम , रमोली नेताम , मानकी पोयाम , गंगाय मरकाम , फुलबती पोया , फुलमती सलाम , शिवदास मानिकपुरी , बलदेव मानिकपुरी , मोहरू सलाम , कचरू , बिरजू मरकाम बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिए।