हितग्राही कार्ड के माध्यम से कांग्रेस पार्टी का 56 लाख घरों तक पहुंचने का लक्ष्य
छत्तीसगढ़ कांग्रेस 2 करोड़ वोटर्स तक ले कर जाएगी हितग्राही अभियान, सबको सरकारी योजनाओं से जोड़ने का लक्ष्य
छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस प्रभारी डॉ पलक वर्मा जी व प्रदेश अध्यक्ष युवा कांग्रेस आकाश शर्मा जी के आदेशनुशार व केशकाल प्रभारी तुषार ठाकुर जी व पितांम्बर के निर्देश में केशकाल विधानसभा क्षेत्र में भूपेश है तो भरोसा है” हितग्राही कार्ड कैम्पेन विकास खंड बड़ेराजपुर ग्राम छोटेराजपुर में युवा कांग्रेस केशकाल के द्वारा किया गया, जिसमे कृषि कर्ज माफी, गोधन न्याय योजना, बिजली बिल हाफ योजना, स्वामी आत्मानंद स्कूल में बच्चों का अध्ययन, धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर, हाट बाजार मेडिकल यूनिट आदि योजना व सुविधा प्रत्येक हितग्राही तक पहुंचे उसके लिए डोर टू डोर कैम्पेन किया गया। प्रदेश में एक भी व्यक्ति अगर सरकारी योजना का हितग्राही नहीं बन पाया तो उनको जोड़ने का अभियान है हितग्राही कार्ड अभियान। 9090029090 रजिस्ट्रेशन नंबर लॉन्च करके लोगों तक डिजिटली भी पहुंच रही है सरकार।अध्यक्ष युवा कांग्रेस केशकाल संजय मरकाम दिनेश नेताम, संलिन्द नेताम, मिलूं मरकाम,योगेश नेताम,हेमलाल मरकाम,उपस्थित थे।