आरपी एफ ने फिर चलाया जागरूकता अभियान
चरवाहों को दी समझाइश
भाटापारा:_जान माल की सुरक्षा की दृष्टि से रेसुब पोस्ट भाटापारा के अधिकारी एवं बल सदस्यों ने बिल्हा-दगौरी स्टेशन के मध्य रेल लाइन किनारे स्थित किलोमीटर नंबर 736/25 के पास भैंस बोर्ड बस्ती, दाधापारा -बिलासपुर के मध्य किलोमीटर संख्या 723 के पास रेलवे लाइन किनारे स्थित परसदा बस्ती, हथबंध ईस्ट आउटर में जाकर गाँव वालो एवं मवेशी चरवाहा को रेलवे लाइन में मवेशी रन ओवर / मनुष्य रन ओवर एवं ट्रेनों में पत्थरबाजी के रोकथाम हेतु उनके स्वयं के जान माल की हानि और रेलवे संपत्ति की हानि के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए जागरूकता अभियान चलाया गया।
विदित हो की रेल सुरक्षा बल भाटापारा के द्वारा अपने अधीनस्थ आने वाले क्षेत्रों में लगातार समय समय पर रेल लाइन के किनारे रहने वालो को और रेल लाइन के आसपास जानवर चराने वाले चरवाहों को जागरूक करने का अभियान चलाते रहता है।वही जान माल की सुरक्षा की दृष्टि से बंद रेल फाटक को पार करने से बचने की सलाह और इससे होने वाले नुकसान के बारे में लोगो को सचेत करते रहता है।