April 4, 2025

राजहरा माइंस अस्पताल में एक दिवसीय व्यापक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

IMG-20250403-WA0036

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के राजहरा माइंस हॉस्पिटल में 01 अप्रैल 2025 को एक दिवसीय निःशुल्क व्यापक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। संयंत्र के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं विभाग के वरिष्ठ चिकित्सकों और विशेषज्ञों ने स्थानीय समुदाय को आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कीं। इस पहल का उद्देश्य विशेषज्ञ चिकित्सकीय परामर्श के साथ, स्थानीय समुदाय की चिकित्सा संबंधी विभिन्न आवश्यकताओं को पूरा करने हेतु विशेषज्ञों की एक विस्तृत श्रृंखला को सुनिश्चित करना है। एक दिवसीय शिविर में 570 से अधिक परामर्श प्रदान किए गए, जिससे स्थानीय समुदाय को महत्वपूर्ण स्वास्थ्य लाभ मिलें।
इस निःशुल्क चिकित्सा शिविर हेतु चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें विभाग और जवाहरलाल नेहरु चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र की टीम का नेतृत्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें) डॉ कौशलेन्द्र ठाकुर ने किया। शिविर में डॉ चंदन दास (कार्डियोलॉजी), डॉ पी मर्सी (त्वचा रोग), डॉ तनुजा आनंद (दर्द प्रबंधन क्लिनिक), डॉ चित्रा सुनोव (नेत्र रोग), डॉ इमैनुएल मैसी (हड्डी रोग), डॉ कौशिक किशोर (बाल रोग), डॉ पराग गुप्ता (सर्जरी), डॉ हिमानी गुप्ता (प्रसूति एवं स्त्री रोग), डॉ श्वेता वर्मा (ईएनटी), श्रीमती सुरजा जयाप्रसाद (आहार विशेषज्ञ), श्री विकास पाण्डेय, विभागाध्यक्ष (फिजियोथेरेपी), और श्रीमती सुनीता पाण्डेय, जूनियर मैनेजर (एम एंड एचएस) सहित डीएनबी डॉ जूही (ओ एंड जी), डीएनबी डॉ लवीना (नेत्र रोग), डीएनबी डॉ गणेश (मेडिसिन) सहित जवाहर लाल नेहरु चिकित्सालय एवं अनुसन्धान केंद्र, भिलाई के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं प्रदान की। इसके अतिरिक्त राजहरा मेडिकल हॉस्पिटल के सीनियर कंसल्टेंट एवं प्रभारी डॉ मनोज डहरवाल तथा राजहरा माइंस हॉस्पिटल की टीम भी उपस्थित थी, जिन्होंने शिविर के सफल आयोजन में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
उल्लेखनीय है कि अपोलो हॉस्पिटल, चेन्नई से भी एक व्यक्ति ने आरएमएच मेडिकल कैंप में मेडिकल टीम से संपर्क किया और उक्त व्यक्ति को एसीएमओ (एम एंड एचएस) डॉ सुबोध कुमार साहा द्वारा तत्काल टेली परामर्श भी प्रदान किया गया।
मरीजों को विभिन्न बीमारियों और चिकित्सा-स्वास्थ्य समस्याओं के लिए परामर्श, नैदानिक परीक्षण और उपचार प्रदान किए गए। इस शिविर में स्वास्थ्य सम्बन्धी शिक्षा सत्र भी आयोजित किए गए, जहां मरीजों को विभिन्न निवारक उपायों और जीवन शैली अपनाने के बारे में जानकारी प्रदान की गई।
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के राजहरा माइंस हॉस्पिटल में एक दिवसीय निःशुल्क व्यापक स्वास्थ्य शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन कार्यपालक निदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें) डॉ एम रविन्द्रनाथ के मार्गदर्शन में और मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें) डॉ विनीता द्विवेदी, डॉ कौशलेंद्र ठाकुर, डॉ सौरव मुखर्जी तथा राजहरा माइंस के मुख्य महाप्रबंधक श्री आर बी गहरवार, वरिष्ठ परामर्शदाता एवं प्रभारी (राजहरा मेडिकल अस्पताल) डॉ मनोज डहरवाल सहित राजहरा माइंस अस्पताल के कर्मचारियों ने भी स्वास्थ्य शिविर के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
—————-