नेहरू नगर निवासियों ने भेलवा उद्यान में प्रकाश व्यवस्था की मांग को लेकर ज़ोन आयुक्त से की मुलाकात

नेहरू नगर निवासियों ने भेलवा उद्यान में प्रकाश व्यवस्था की मांग को लेकर ज़ोन आयुक्त से की मुलाकात
• भेलवा उद्यान के संधारण और प्रकाश व्यवस्था की मांग लंबे समय से लंबित है- देविंदर भाटिया (महासचिव नेहरू नगर रेसिडेंट्स एसोसिएशन)
• नगर निगम द्वारा पहले से ही पोल उपलब्ध होने से कार्य शीघ्र शुरू होने की संभावना- श्री अजय राजपूत (ज़ोन आयुक्त)
• नेहरू नगर रेसिडेंट्स एसोसिएशन द्वारा मानसून पूर्व समाधान हेतु सक्रिय पहल I
भिलाई, 03 अप्रैल 2025: नेहरू नगर रेसिडेंट्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने आज भेलवा उद्यान का निरीक्षण कर वहां प्रकाश व्यवस्था की समस्या को लेकर ज़ोन आयुक्त से मुलाकात की। एसोसिएशन के महासचिव श्री देविंदर सिंह भाटिया, कार्यकारिणी सदस्य श्री गिरीश चाउजी, सुश्री मीरा गुप्ता, श्री अरुण जलान एवं श्री आर.सी.सिंह ने आज सुबह 11 बजे भेलवा उद्यान का दौरा कर बिजली पोल की वर्तमान स्थिति का जायजा लिया।
महासचिव देविंदर सिंह भाटिया ने बताया कि नेहरू नगर के रहवासी एवं कुछ महिलाए उद्द्यान मे प्रकाश की व्यवस्था नही होने के कारण दूषित वातवर्ण की शिकायत कर परेशानी व्यक्त करते रहते है I श्री चाउजी ने कहा कि “अंधेरे के कारण सुबह-शाम टहलने वाले बुजुर्गों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।”
श्री आर .सी सिंह एवं श्री अरुण जलान ने कहा कि नियमित रूप से प्रातः उद्धयान मे योगा और मॉर्निंग वॉक करते वक़्त साफ सफाई के अभाव मे जो स्वास्थ को ध्यान मे रख कर वातावर्ण की आवश्यकता है वो उपलब्ध नही है I सुश्री गुप्ता ने महिला सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था की आवश्यकता पर बल दिया।
प्रतिनिधि मंडल ने नगर निगम के ज़ोन आयुक्त श्री अजय राजपूत से मुलाकात कर एक ज्ञापन प्रस्तुत किया। ज़ोन आयुक्त ने बताया कि “हाल ही में नेहरू नगर चौक से हंस चौक तक हटाए गए बिजली पोल को भेलवा उद्यान में लगाने की योजना है, हालांकि वर्तमान में तारों की उपलब्धता एक चुनौती है।” ज़ोन आयुक्त संबंधित विभाग को निर्देश देकर कार्य को गति देने का आश्वासन दिया। एसोसिएशन ने इस सकारात्मक प्रतिक्रिया की सराहना करते हुए जल्द समाधान की आशा व्यक्त की।
श्री भाटिया ने बताया कि “एसोसिएशन जल्द ही नगर निगम आयुक्त से मिलकर इस मुद्दे का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करेगा और मानसून पूर्व उद्यान के संधारण हेतु आवश्यक प्रयास करेगा।”
देविंदर सिंह भाटिया
महासचिव, नेहरू नगर रेसिडेंट्स एसोसिएशन