अमर गिदवानी ने प्रथम परिचयात्मक बैठक ले गतिविधियों की जानकारी ली

निगम संस्कृति विभाग अध्यक्ष अमर गिदवानी ने प्रथम परिचयात्मक बैठक ले गतिविधियों की जानकारी ली, बजट प्रावधान अनुसार योजना बनाकर कार्य करने कहा
रायपुर- आज नगर पालिक निगम रायपुर के संस्कृति विभाग के अध्यक्ष श्री अमर गिदवानी ने नगर निगम मुख्यालय के प्रथम तल पर कार्यालयीन कक्ष में नगर निगम संस्कृति विभाग के अपर आयुक्त श्री विनोद पाण्डेय, उपायुक्त डॉक्टर अंजलि शर्मा, कार्यपालन अभियंता श्री डी. के. पैकरा, उप अभियंता सुश्री मनीषा सिंघानिया, कार्यालय लिपिक श्रीमती श्वेता शिंदे की उपस्थिति में प्रथम परिचयात्मक बैठक ली. बैठक में संस्कृति विभाग की गतिविधियों, कार्यों और योजनाओं की जानकारी लेकर चर्चा की और निगम बजट में निगम संस्कृति विभाग के प्रावधान के अनुरूप योजना बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए. संस्कृति विभाग के तत्वावधान में वीरांगनाओं, शहीदों के बलिदान दिवसों, महापुरुषों,, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की जयंतियों, पुण्यतिथियों पर उनके मूर्ति, प्रतिमा स्थलों पर होने वाले आयोजनों के वार्षिक कैलेंडर की जानकारी लेकर चर्चा की और आवश्यक निर्देश दिए.