पाकिस्तान में फिर फूटा महंगाई का बम, आधी रात बढ़ाए पेट्रोल के दाम, 290 रुपये हुआ लीटर…PAK आवाम में मची हाहाकार
पाकिस्तान
आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान की मुश्किलें अब और बढ़ गई है। बता दें कि आधी रात को पैट्रोल के दामों में बढ़ौतरी कर आम आदमी की कमर तोड़ दी है। शहबाज शरीफ सरकार का कार्यकाल पूरा होने के बाद बीते सोमवार को देश में कार्यवाहक प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया था और पहले फैसले ने ही लोगों की जेब पर हमला बोल दिया।
देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में अचानक से बढ़ोतरी का ऐलान कर करते हुए दाम में 18 रुपए प्रति लीटर का इजाफा किया। अब पाकिस्तान में पेट्रोल का दाम 290.45 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है. इसके साथ ही हाई स्पीड डीजल की कीमतों को 20 रुपये बढ़ाया गया है, जिसके बाद इसका भाव बढ़कर 293.40 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान की कार्यवाहक सरकार ने मंगलवार आधी रात से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है।
पाकिस्तान में इस साल कब-कब बढ़ाए गए ईंधन का दाम….
तारीख पेट्रोल का दाम
1 जनवरी 2023 214.80 रुपए/लीटर
16 फरवरी 2023 272 रुपए/लीटर
16 अप्रैल 2023 282 रुपए/लीटर
16 जून 2023 262 रुपए/लीटर
16 जुलाई 2023 253 रुपए/लीटर
1 अगस्त 2023 272.95 रुपए/लीटर
16 अगस्त 2023 290.45 रुपए/लीटर
वहीं पैट्रोल के दामों में अचानक बढ़ौतरी को लेकर पाकिस्तान के फाइनेंस डिवीजन की ओर से एक नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है। जिसमें ईंधन की नई कीमतें बुधवार 16 अगस्त 2023 से लागू कर दी गई हैं। नोटिफिकेशन में कहा गया है कि इंटरनेशनल मार्केट में पेट्रोलियम की कीमतों में इजाफे के चलते देश में पेट्रोल-डीजल के दाम में संशोधन किया जा रहा है।
एक महीनें में 40 रुपये बढ़े ईंधन के दाम
बता दें कि पाकिस्तान बीते 1 अगस्त 2023 को तत्कालीन शहबाज शरीफ सरकार में पेट्रोल की मौजूदा कीमत में 19.95 रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया वहीं डीजल के दाम में 19.90 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि का फैसला लिया था जिसके बाद अब 16 अगस्त महीनें में ही एक बार फिर से इनमें बढ़ोतरी कर दी गई है और मतलब महज 15 दिनों के भीतर ही पाकिस्तान में तेल की कीमतें करीब 40 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दी गई।