November 23, 2024

लोकार्पण समारोह : टंडवा में नवनिर्मित पाल सामाजिक भवन का हुआ उद्घाटन

तिल्दा-नेवरा। समीपस्थ ग्राम टंडवा में रविवार को नवनिर्मित पाल सामाजिक भवन का लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर पूर्व राज्यसभा सांसद छाया वर्मा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई। इस दौरान उन्होंने पूजा-अर्चना के पश्चात फीता काटकर सामाजिक भवन का उद्घाटन किया। कार्यक्रम के दौरान समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं व बुजुर्गों को सम्मानित भी किया गया।
इस दौरान मुख्य अतिथि की आसंदी से कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व राज्यसभा सांसद छाया वर्मा ने कहा कि, समाज का विकास तभी संभव है जब हम सब मिलजुलकर आगे बढ़ते हैं। आपस में मिलजुलकर एकता के साथ रहकर ही समाज को आगे बढ़ाया जा सकता है। युवा समाज के भविष्य है इसलिए युवाओं को सामाजिक कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि, गड़रिया पाल समाज को छोड़कर हम आगे नहीं बढ़ सकते। इसलिए इन्हें भी साथ लेकर चलने की आवश्यकता है। कार्यक्रम के दौरान समाज के लोगों ने उन्हें स्मृति चिन्ह भी भेंट किया। इस दौरान छत्तीसगढ़ देसहा गड़रिया पाल समाज के अध्यक्ष यशवंत राव पाल ने पाल समाज के पुरातन इतिहास पर प्रकाश डालते हुए पाल समाज को भी आदिवासी समुदाय में शामिल करने की मांग अतिथियों से किया। समाज के पूर्व उपाध्यक्ष रविशंकर पाल ने समाज की ओर से मांग पत्र पढ़ा। कार्यक्रम के दौरान खेल, शिक्षा और चित्रकला के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को समाज द्वारा प्रशस्ति-पत्र व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विभिन्न पार से आए पदाधिकारियों व समाज के वरिष्ठ नागरिकों को भी शॉल व श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जनपद सदस्य राजोबाई यदु, ललित पाल पार प्रमुख, नरसिंग पाल, तेजराम पाल, हेमंत पाल, हरिराम पाल, बेनीराम पाल, नंदकुमार पाल, रामेश्वर पाल, रतन पाल, ललित पाल, अश्विनी पाल, जगन्नाथ पाल, लालू पाल, हेमसिंह पाल, गणेश पाल, शंकर पाल, द्वारिका पाल, रोहित पाल, भूषण पाल, दीपक पाल, सनी पाल, किरण पाल, सीता पाल, उर्मिला पाल, रमशीला पाल, मानकी पाल, द्रौपदी पाल, रूपा पाल सहित बड़ी संख्या में समाज की महिलाएं-पुरूष व ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन युवा कवि केशव पाल ने किया।

You may have missed