लोरमी ब्लाक के शासकीय महाविद्यालय कोतरी के छात्र छात्राओं ने सौपा ज्ञापन
लोरमी चूनाव डियूटी मे लगाये शिक्षक यथा स्थान वापस करने को लेकर रिटनिंग आपीसर को सौपे ज्ञपान जिसमें मांग पूर्ण नही होने पर आंदोलन के दिये चेतावनी विधानसभा चुनाव को मद्देनजर प्रशासन ने वोटिंग से कोई वंचित ना रहे इसके लिये मतदाता सूची मे नाम जोडने काटने का कार्य जोरो पर चल रहे है इनके लिए प्रशासन ने शासकीय क़मचारियो की डियूंटी लगाई गई है इसी कडी मे लोरमी विकास खंड के अन्तर्गत कोतरी महाविद्यालय के विज्ञान संकाय टिचर हेमंत कश्यप के डियूंटी लगाये जाने पढाई ठप्प पडे है। जिसमें छात्राओं ने बताया कि हमारे महाविद्यालय में रसायनशास्त्र के एक ही प्राध्यापक हैं जिनकी ड्यूटी चुनाव के लिए लगा दी गई है, जिसके कारण हमारी पढ़ाई प्रभावित हो रही है जल्द ही उन्हें महाविद्यालय में पदस्थापना दी जाए अगर उन्हें पदस्थापना नहीं दी जाती है तो उनकी जगह पर अस्थाई तौर पर किसी अन्य प्राध्यापक को महाविद्यालय में भेजा जाए, ताकि हमारी पढ़ाई प्रभावित न हो।जिसके चलते आक़ोशित छात्र छात्रोओ ने शिक्षक को यथा स्थान वापस करने को लेकर लोरमी पंहुच कर रिटनिंग आफीसर को ज्ञपान सौपे है यदि इस मांग को कार्यवाही नही की जाती है तो आंदोलन करने की चेतावनी दिये
है इनके साथ कोतरी महाविद्यालय के छात्र छात्राये जिसमे कविता राजपूत छात्रा कोतरी नवीन ठाकुर छात्र मौजूद रहे।