May 4, 2025

मुख्यमंत्री के जन्मदिवस पर विधायक ने काटी केक

WhatsApp Image 2023-08-24 at 13.58.31 (1)

खैरागढ़ === खैरागढ़ विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिवस के अवसर पर खैरागढ़ स्थित दिलीप मंगल भवन में केक काटकर मनाया जन्मदिन का उत्साह एवं कार्यक्रम उपस्थित सभी लोगो को बधाई भी दिए ।

बूथ अध्यक्ष व सेक्टर प्रभारियों को कांग्रेसी किट बाटें…

विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा ने कार्यक्रम में उपस्थित बूथ अध्यक्ष व सेक्टर प्रभरियों को टी शर्ट , घड़ी झंडा, नेमप्लेट, थैला, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा चल रहे योजनाओं की बुक, पाम्पलेट एवं साथ ही सभी बूथ अध्यक्ष को आर्थिक सहायता राशि दिया गया । विधायक श्रीमती वर्मा ने अपने उद्बोधन में कही कि समस्त ब्लाक अध्यक्ष, सेक्टर प्रभारी व जोन प्रभारी सब अपने अपने घर में नेमप्लेट, झंडा लगाकर रखना व शासन की योजनाओं को घर घर जाकर बताने को कही। कार्यक्रम में कांग्रेस कमेटी सदस्य नीलांबर वर्मा ब्लाक अध्यक्ष (शहर), भीखम चंद छाजेड़, ब्लाक अध्यक्ष आकाश दीप सिंह, जोन अध्यक्ष गेंदलाल कुर्रे, हिमांचल राजपूत, संदीप सिरमौर, सत्यवान वर्मा, नरेन्द्र सेन, सहित विधानसभा के बूथ अध्यक्षों एवं कांग्रेस के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।