April 8, 2025

राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा महिलाओं के लिए उद्यमिता जागृति कार्यक्रम आयोजित

WhatsApp Image 2023-08-24 at 14.08.06

राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) भारत साकार के तत्वाधान में भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान (ईडीआईआई) अहमदाबाद द्वारा एक दिवसीय निः शुल्क उद्यमिता जागरुकता कार्ययक्रम का आयोजन बुधवार 23 अगस्त को होटल आहुजा पेलेस) कोंडागांव बस्तर क्षेत्र में अयोजित किया गया इसमें 50 महिला प्रशिक्षुओं ने भाग लिया ! कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती कुसुमलता नेताम, प्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंन्द्र कोंडागांव , विशष्ट् अतिथि तथा रिसोर्स पर्सन के रूप में पुष्कर साहू प्रबंधक खादी ग्राम उद्योग, कृष्णा सिंग जी लीड बैंक मेनेजर , हरेंद्र मंडावी जी सहायक प्रबंधक एस बी आई बैंक कोंडागांव तथा अग्रणी बैंक तथा बैंक प्रतिनिधि, श्रीमती मधु तिवारी राज्यपाल पुरुस्कृत शिक्षिका शासकीय हाई स्कूल कोंडागांव, उड़ान महिला कृषक प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड कोंडागांव की महिला उद्यमी श्रीमती कुमारी पटेल की उपस्थिति रही, श्रीमती कुसुमलता नेताम ने जिला व्यापार एवं उद्योग से संबधित जानकारी देते हुए बताई कि व्यक्तिगत निवेश, स्वयं सहायता समूह , किसान उत्पादक संगठन , सामान्य सुविधा केन्द्र, समान्य उद्भवन केन्द्र , आदि इकाई स्थापित करने हेतु पूंजीगत अनुदान के बारे में जानकारी दी, पुष्कर साहू ने उद्यमशीलता, सफल उद्यमी के गुण, महिलाओं के लिए उभरते व्यावसायिक अवसर, महिला उद्यम की प्रमुख चुनौतियों और उनके उपाय, महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए विभन्न शासकीय योजना एवं उद्मयमिता जागरुकता कार्यक्रम वित्तीय साक्षरता के बारे में जानकारी दी , हरेन्द्र मंडावी जी ने बैंकिग मुद्दे और स्टैंडअप इंडिया के बारे में जानकारी दी उन्होंने बताया कि किस प्रकार से हम बैंक से ऋण ले सकते है , समूहों को कितना प्रतिशत ब्याज दर में ऋण मिलता है आदि जानकारी दिए साथ ही साथ प्रशिक्षु महिलाओं के प्रश्नों के जवाब भी दिए । इस अवसर पर भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान (ईडीआईआई) अहमदाबाद के रायपुर शाखा के आजीविका विशेषज्ञ शीबा रॉबर्ट्स , जन शिक्षण संस्थान कोंडागांव के निदेशक पुष्पराज अनंत, कार्यक्रम अधिकारी उत्तम मानिकपुरी, वासुदेव कटेन्द्र , राम नेताम तथा सभी स्टाफ गण उपस्थित रहे !