सुशासन तिहार 2025:-पहले दिन 70 वार्डों में आमजनों ने दिए 1779 आवेदन, इनमें 1373 मांगें, 406 शिकायतें

रायपुर – प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के आदेशानुसार और उप मुख्यमंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग श्री अरुण साव के निर्देशानुसार नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे, सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़, आयुक्त श्री विश्व दीप के मार्ग निर्देशन में आज से नगर पालिक निगम रायपुर के सभी 70 वार्डों में आमजनों से समस्याओं और शिकायतों के आवेदन प्राप्त करने सार्वजनिक स्थलों पर सुबह 10 बजे से संध्या 5 बजे तक शिविर आयोजन हुआ. यह सिलसिला दिनांक 11 अप्रैल 2025 तक प्रतिदिन सुबह 10 बजे से संध्या 5 बजे तक जारी रहेगा. आज पहले दिन सभी 10 जोनों के तहत समस्त 70 वार्डो में शिविर स्थल पर आमजनों ने कुल 1779 आवेदन जमा किये, इसमें 1373 आवेदन मांगों और 406 आवेदन शिकायतों से सम्बंधित रहे.पहले दिन जोन 1 में 100, जोन 2 में 397, जोन 3 में 319, जोन 4 में 149, जोन 5 में 105,जोन 6 में 270, जोन 7 में 150,जोन में 122,जोन 9 में 63 और जोन 10 में 104 आवेदन आमजनों ने जमा कराये.