दुर्ग जिले में हुए अमानवीय कृत्य को लेकर मुख्यमत्री का किया पुतला दहन, लचर कानून व्यवस्था पर उठाये सवाल

मुंगेली – प्रदेश में बढते अपराध और मासूम बच्चियों और महिलों की असुरक्षा को देखते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैंज के निर्देश पर मुंगेली जिले में भी जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष धनश्याम वर्मा के नेतृत्व में जोरदार विरोध प्रदर्शन कर पुतला दहन किया गया।
गौरतलब हो कि बीते दिनों दुर्ग जिले के मोहन नगर थाना अंतर्गत ओम नगर में 6 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ हुए दुराचार नृशंस हत्याकांड को अंजाम दिया गया था। जिसको लेकर पुरे प्रदेश भर में विरोध किया जा रहा है। प्रदेश में बढते आपराधिक मामलो की गूंज सदन में भी उठ चुकी है।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष धनश्याम वर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं और मासूम बच्चियों को सुरक्षा देने में असमर्थ रही है। आये दिन महिलाओं पर अत्याचार के मामले बढ रहे है। जिला अध्यक्ष श्री वर्मा ने कहा, “यदि सरकार महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं कर सकती तो उसे सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है।” जिसको लेकर प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया है और निष्क्रिय गृहमंत्री के इस्तीफे की मांग की गई। उन्होने पीड़िता के परिवार को शीघ्र न्याय दिलाने सहित प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा हेतु ठोस कदम उठाने की मांग की है। उन्होने राज्य की बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर गहरी चिंता जताई और दोषियों को शीघ्र कड़ी सजा देने की मांग की।
सदन में भी उठा था मामला – विधानसभा के बजट सत्र के दौरान पूर्व मंत्री व खरसिया से कांग्रेस विधायक उमेश पटेल ने रायगढ़ जिले सहित छत्तीसगढ़ में जनवरी 2024 से 2025 तक हत्या, लूटपाट, अपहरण, चोरी, डकैती और दुष्कर्म के दर्ज मामलों पर सवाल किया था। साथ ही प्रदेश में अपराध को रोकने के लिए किए गए उपायों की जानकारी भी मांगी थी। गृह मंत्री विजय शर्मा ने सदन में बताया कि छत्तीसगढ़ में साल 2024 से 2025 के बीच हत्या के 1114 मामले, लूट के 458, अपहरण के 3644, चोरी के 7960, डकैती के 56 और बलात्कार के 3191 केस दर्ज किए गए हैं।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष घनश्याम वर्मा,चंद्रभान बारमते,संजीत बनर्जी, श्याम जायसवाल, दिलीप बंजारा,जैतराम खाण्डे,नरेश पाटले,कौशल सिंह क्षत्रिय, अभिलास सिंह, संजय चंदेल,राजासिंह ठाकुर, श्री ठाकुर,उर्मिला यादव,मंजू शर्मा, जाहिदा बेगम, नूरजहां,संतोषी मोना नागरे,राजेन्द्र यादव,नौसाद खान,रामकुमार साहू,भूपेन्द्र साहू, इंद्रजीत कुर्रे,सूरज यादव,अजय साहू,नामदेव बंजारा,दादू मल्हा, मुकेश पाण्डेय, नंद कुमार साहू,अनीस मसीह,विकास खडेकर,विष्णु खाण्डे,विष्णु जायसवाल, रूपदास चर्तुवेदी,महेन्द्र यादव,राजाराम साहू,सम्मन दीप वर्मा,सूरज, रामजी धु्रव,रवि कौसले,आरीफ खोखर,अरूण कुलमित्र,बशीर खान, दर्गेश साहू उपस्थित रहें।उक्त जानकारी जिला कांग्रेस मीडिया प्रभारी नवनीत शुक्ला ने दी ।