November 23, 2024

शिक्षा अधिकारी अभय का कांग्रेसियों ने जताया आभार, आरटीइ छात्रो का हुआ भला

भिलाई। जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता जावेद खान ने बताया कि भिलाई के कुछ स्कूल आर टी इ का पालन नही कर रहे थे और अपनी सुविधानुसार आर टी इ की व्याख्या कर रहे है ,इस आशय की शिकायत उन्होंने कलेक्टर एंव जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग से की थी, आर टी इ अधिनियम के तहत तीन किलोमीटर के दायरे की जिस स्कूल मे बच्चा भर्ती हुआ है उसी स्कूल मे बारहवीं तक पढ़ेगा और जिस माध्यम मे पढ़ रहा है उसी मे बारहवीं तक पढ़ेगा,लेकिन भिलाई मे बी एस पी और कुछ निजी स्कूलों द्वारा आर टी इ के तहत भर्ती हुए छात्रों को यह कह कर स्कूल छोडऩे के लिए मजबूर कर रहे है कि आर टी इ की सुविधा केवल आठवीं तक ही दि जाती है जब की छग शासन द्वारा आर टी इ को प्रदान की गयी सुविधा को बारहवीं तक एक्सटेंड किया गया है

इसलिए दसवीं के बाद भी आर टी इ के छात्र को उसी संबंधित स्कूल मे ग्यारहवीं पढऩे की पात्रता है इस संबंध में बी एस पी के एक स्कूल द्वारा पालकों को बाध्य किया जा रहा था कि आप अपने बच्चे को हमारे ही बी एस पी के हिंदी माध्यम मे डाल दीजिए जब की नियमानुसार उसका मिडियम नही बदला जा सकता है, इस संबंध मे उस क्षेत्र के नोडल अधिकारी का भी कहना है कि आर टी इ छात्रों के हित की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है और बी एस पी के स्कूलों को को आर टी इ के प्रावधान का पालन करना होगा ,मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग अभय जयसवाल ने शिकायत को संज्ञान मे लेते हुए तत्काल बी एस पी शिक्षा अधिकारी को आर टी इ का हवाला देते हुए पत्र जारी किया जिसके फलस्वरूप सभी आर टी इ के छात्रों को पुन: उसी स्कूल मे एडमिशन दिया गया जिस पर पालको ने जिला शिक्षा अधिकारी का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर जिला अधिवक्ता संघ के सचिव रविशंकर सिंह, अधिवक्ता मनोज मिश्रा,किशोर यादव,दिपक पटेल आदि उपस्थित थे।

You may have missed