November 22, 2024

पद्मावतीपुर के ग्रामीण अतिक्रमण से परेशान

ग्राम पंचायत पद्मावतीपुर में ग्राम पंचायत भवन के बाजू से सटाकर गांव के ही कुछ लोगो के द्वारा अवैध रुप से दुकान बनाकर रखा गया है। दुकान मे शराबियो के लिए पानी पाउच डिस्पोजल चखना का सामान बेचते हैं और पंचायत भवन के पीछे बने शौचालय को भी घेर दिया गया हैं जिससे आसपास के व्यवसाय करने वाले लोगों को शौचालय का उपयोग करने में समस्या उत्पन्न हो रही है रविवार को ग्राम में बहुत बड़ा सप्ताहित बाजार लगता है जिसमें आसपास के ग्राम ,रगरा, खोंघा, भुरसा , कलार खपरी, सिलपट्टी, व दरबारखपरी आदि ग्राम के ग्रामवासी बाजार आते हैं उन्हें भी शौचालय के उपयोग करने में बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

अवैध शराब का कारोबार चरम पर
अवैध कब्जाधारी दुकानदार अवैध शराब की बिक्री करते हैं व पीछे बैठाकर पिलाते हैं। जिससे रात में लड़ाई झगडे गाली गलौच होते हैं,आसपास के रहवासी परेशान रहते हैं गाली गलौज मारपीट जैसे समस्याओं से लगातार ग्रामीण नाराज नजर आ रहे हैं ग्राम पंचायत के द्वारा उनको नोटिस भी दिए जाने के बावजूद भी अवैध कब्जे को छोड़ने के लिए तैयार नहीं है। जिसकी शिकायत तहसीलदार से की जा चुकी है। शराब के अवैध कारोबार पर कार्यवाही नही होने व अवैध कब्जा धारी को अवैध कब्जा नहीं हटाने पर ग्रामीण चक्का जाम भी कर सकते हैं