November 23, 2024

पहले चांद पर चमत्कार, अब सूर्य को नमस्कार, आदित्य एल-1 ने भरी सफलतापूर्वक उड़ान

भारत की स्पेस एजेंसी इसरो (ISRO) का ड्रीम प्रोजेक्ट सूर्य मिशन आदित्य-एल1 (Aditya L1) श्रीहरिकोटा से लॉन्च हो गया है. आज भारत अपने पहले सोलर मिशन की ओर बड़ा कदम बढ़ा दिया है. आज सूर्य की ओर आदित्य L-1 ने उड़ान भर दी है. आदित्य मिशन को 15 लाख किमी की दूरी पर धरती और सूरज के बीच L1 बिंदु (L1 Point) पर पहुंचाया जाना है. सूर्य के करीब हेलो ऑर्बिट में आदित्य को स्थापित करने में करीब 100 से 120 दिन का वक्त लगेगा लेकिन सूरज तक पहुंचने से पहले आदित्य-एल1 कई चरणों में अपना ये सफर पूरा करेगा. अपना पहला सूर्य मिशन लॉन्च करके इसरो ने आज इतिहास रच दिया है. चंद्रयान-3 की ऐतिहासिक सफलता के बाद अब दुनियाभर की नजरें एक बार फिर भारत पर लगी हैं क्योंकि दुनिया मानती है कि भारत का सूर्योदय हो गया है. इसरो अब सूरज के करीब पहुंचकर एक बार फिर अंतरिक्ष विज्ञान में अपना तेज बिखेरेगा.

You may have missed