April 30, 2025

सरकार के खिलाफ भाजपा का 104 पन्ने का है आरोप पत्र

WhatsApp Image 2023-08-26 at 16.42.51 (2)

रायपुर ब्रेकिंग

सरकार के खिलाफ भाजपा का 104 पन्ने का है आरोप पत्र अटल बिहारी बाजपेयी के संदेशों को किया गया शामिल कांग्रेस के घोषणा पत्र के कई बिंदुओं की खोली गई पोल कांग्रेस की प्रमुख योजनाओं पर उठाया सवाल नक्सल घटनाओं के जरिए सरकार पर लगाया टारगेट किलिंग का आरोप निर्माण कार्य ठप्प होने सहित अभिव्यक्ति का गला घोटने का भी लगाया आरोप70 से अधिक बिंदुओं पर सरकार के खिलाफ आरोप पत्र